सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal 9099 HRTC employees to get OPS gratuity leave encashment and night allowance also released

Himachal News: एचआरटीसी के 9099 कर्मियों को ओपीएस; ग्रेच्युटी, लीव इन कैशमेंट और नाइट अलाउंस भी जारी

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: अंकेश डोगरा Updated Sat, 20 Dec 2025 06:00 AM IST
सार

एचआरटीसी के पेंशनरों को रिवाइज पेंशन, ओपीएस, वहीं अनुबंध कर्मचारियों का बैक डेट से नियमितीकरण, चालक-परिचालकों को नाइट अलाउंस सहित अन्य वित्तीय लाभ जारी करने का एलान किया गया है। पढ़ें पूरी खबर...

विज्ञापन
Himachal 9099 HRTC employees to get OPS gratuity leave encashment and night allowance also released
मुकेश अग्निहोत्री प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की दो दिन तक चली निदेशक मंडल (बीओडी) की बैठक में कर्मचारियों और पेंशनरों को कई सौगात दीं। पेंशनरों को रिवाइज पेंशन, ओपीएस, वहीं अनुबंध कर्मचारियों का बैक डेट से नियमितीकरण, चालक-परिचालकों को नाइट अलाउंस सहित अन्य वित्तीय लाभ जारी करने का एलान किया गया है। एचआरटीसी कर्मचारियों का दैनिक भत्ता 40 रुपये बढ़ाकर 450 कर दिया है। एचआरटीसी में 171 जेओए आईटी के पदों को भरने की मंजूरी दी गई। वहीं, ढाई किलोमीटर माइलेज देने वाली 500 बसें सड़कों से हटेंगी। इन रूटों पर नई बसें चलाई जाएगी। बीओडी की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दी।

Trending Videos

अग्निहोत्री ने बताया कि एचआरटीसी में ओल्ड पेंशन लागू की गई है। 9,099 कर्मचारी इसके दायरे में आए हैं। पहले इन कर्मचारियों ने एनपीएस पॉलिसी अपनाई थी। एचआरटीसी से सेवानिवृत्त हुए 170 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी ओपीएस के दायरे में लाया गया है। 75 साल व इससे ज्यादा उम्र के पेंशनरों को 2016 से रिवाइज पेंशन देने का एलान किया गया है। इसके लिए 23 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। एचआरटीसी से सेवानिवृत्त 222 पेंशनरों को पेंशन लगा दी गई है। इन्हें कम्यूटेशन भी दिया जाएगा। इस पर 29 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सितंबर 2024 तक सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को ग्रेच्युटी देने को मंजूरी दी गई। इसके लिए 34 करोड़ रुपये जारी किए गए। अप्रैल, 2025 से लंबित लीव इन कैशमेंट को भी जारी करने का एलान किया गया है। इसके लिए 23 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। वहीं 65,70,75 साल आयु के पेंशनरों को 5, 10 और 15 फीसदी पेंशन का लाभ दिया गया। इससे 3500 पेंशनर लाभान्वित होंगे। बैक डेट से एचआरटीसी के तीन सौ से ज्यादा अनुबंध कर्मचारियों को नियमित करने का फैसला लिया गया। इन्हें एरियर भी दिया जाएगा। इसके लिए 15 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। वहीं, पेंशनरों को मेडिकल रिंवर्समेंट के लिए 2.53 करोड़ रुपये देने को मंजूरी दी गई। मृतक कर्मियों को आश्रितों को 20 फीसदी ग्रेच्युटी दी जाएगी।

30 किलोमीटर दायरे में भी मिलेगा नाइट अलाउंस
एचआरटीसी में पहले 30 किलोमीटर तक चालक-परिचालकों को नाइट अलाउंस नहीं मिलता था। बीओडी ने अब यह शर्त हटा दी है। अब सभी चालक-परिचालकों को यह एलाउंस मिलेगा। वहीं एचआरटीसी की बसों को रिपेयर के साथ जोड़ा गया है। 10 व इससे ज्यादा पुरानी बसों को फार्मूले के तहत बसों को हटाया जाएगा।
 

फीस मील वर्कर आएंगे अनुबंध पर
एचआरटीसी में 10 से 15 वर्षों से सेवाएं दे रहे पीस मील वर्करों को अनुबंध पर आएंगे। इस फैसले से निगम के 78 कर्मचारियों को फायदा होगा। यह वर्कर काफी समय से अनुबंध पर आने की मांग कर रहे थे।

250 डीजल बसों का नए सिरे से होगा टेंडर
250 डीजल बसों की खरीद की जा रही है। इसके लिए सिंगल टेंडर आया था, अब दोबारा से टेंडर आमंत्रित किया जाएगा। वहीं 100 मिनी बसों के लिए दोबारा से टेंडर होगा। 100 टेंपो ट्रैवलर के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। एचआरटीसी के बस अड्डों और अन्य जगह पर खाली 25 फीसदी दुकानें बेरोजगारों को दी जाएगी। गेस्ट हाउस चलाने का जिम्मा भी बेरोजगारों को सौंपा जाएगा।

21 हजार लोगों ने हिम बस कार्ड बनाए
हिमाचल में 21 हजार लोगों ने हिम बस कार्ड बना लिए हैं। प्रबंधन ने 31 जनवरी तक हिम बस कार्ड बनाना अनिवार्य किया है। अच्छा काम करने वाले कर्मचारी और नियमों के तहत बसें चलाने वाले चालक-परिचालक, जिन्होंने एक्सीडेंट न किए हो, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। हर साल कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए एक बड़ा कार्यक्रम होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed