सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   SSB Raising Day Union Home Minister Amit Shah will honor 59 personnel Sapri Himachal Pradesh

Amit Shah Himachal Visit: एसएसबी का स्थापना दिवस आज, 59 को सम्मानित करेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

अमर उजाला ब्यूरो/ संवाद/धर्मशाला/ज्वालामुखी(कांगड़ा)। Published by: अंकेश डोगरा Updated Sat, 20 Dec 2025 02:00 AM IST
सार

शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ज्वालामुखी स्थित एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र सपड़ी में सशस्त्र सीमा बल के 62वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। शाह एसएसबी के नवनिर्मित भवनों और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। स्मारिका का विमोचन भी होगा। 

विज्ञापन
SSB Raising Day Union Home Minister Amit Shah will honor 59 personnel Sapri Himachal Pradesh
एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र सपड़ी/केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को ज्वालामुखी स्थित एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र सपड़ी पहुंचेंगे। वह यहां सशस्त्र सीमा बल के 62वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। एसएसबी के महानिदेशक संजय सिंघल भी भाग लेंगे। मंत्री भव्य परेड की सलामी लेंगे। 2006 बैच के एसएसबी कमांडेंट संजीव कुमार परेड का नेतृत्व करेंगे। उनके साथ 2012 बैच की सहायक कमांडेंट नैंसी सिंगला भी शामिल रहेंगी।

Trending Videos


सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिमाचली नाटी, उत्तराखंड का छोलिया नृत्य और नेपाल-भारत सीमा का थारू नृत्य भी होगा। शाह एसएसबी के उप महानिरीक्षक, सहायक कमाडेंट, निरीक्षक, उप निरीक्षक और मुख्य आरक्षियों को सम्मान देंगे। इनकी संख्या 59 है। इन्हें वीरता पदक, राष्ट्रपति वीरता पदक और राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


दिवंगत मुख्य आरक्षी रवि शर्मा की धर्मपत्नी रजनी शर्मा को वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा। शाह एसएसबी के नवनिर्मित भवनों और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। स्मारिका का विमोचन भी होगा। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद केंद्रीय मंत्री दोपहर 2:45 बजे चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे। केंद्रीय मंत्री के दौरे के मद्देनजर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी शिल्पी बेक्टा ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत ज्वालामुखी उपमंडल में एयरो-स्पोर्ट्स एवं हवाई गतिविधियों पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया है।

सुक्खू, अनुराग और जयराम भी करेंगे समारोह में शिरकत
एसएसबी के स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के अलावा सांसद अनुराग ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी शिरकत करेंगे। हेलीपेड पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed