सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal Central University will offer postgraduate courses in 33 subjects online registration date

Himachal: 33 विषयों में स्नातकोत्तर कोर्स कराएगा केंद्रीय विश्वविद्यालय, इस दिन तक होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

अमर उजाला ब्यूरो, धर्मशाला। Published by: अंकेश डोगरा Updated Sat, 20 Dec 2025 03:00 AM IST
सार

एचपीसीयू ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए स्नातकोत्तर कोर्स अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे हैं। क्या है लास्ट डेट और कितनी रहेगी फीस जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

विज्ञापन
Himachal Central University will offer postgraduate courses in 33 subjects online registration date
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (एचपीसीयू) ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए स्नातकोत्तर कोर्स अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए पात्र अभ्यर्थी 14 जनवरी तक ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से प्रवेश परीक्षा करवाई जाएगी। सीयू ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 में 33 पीजी और एक बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फाॅर्मेशन साइंस कोर्स के लिए आवेदन मांगे हैं।

Trending Videos

स्नातकोत्तर स्तर के 33 विषयों में एमए एजुकेशन, अंग्रेजी, हिंदी, हिस्ट्री, समाज शास्त्र, सोशल वर्क, जैव सूचना विज्ञान, रसायन विज्ञान, कंप्यूटर साइंस, गणित, भौतिक विज्ञान, एन्वायरमेंटल साइंस, बिजनेस एडमिस्ट्रेशन, स्पेशिलाइजेशन इन ट्रेवल एंड टूरिज्म, मास्टर इन फाइन आर्ट्स पेंटिंग, स्क्लप्चर शामिल रहेंगे। इसके अलावा बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फाॅर्मेशन साइंस (एक वर्षीय), न्यू मीडिया, जर्नलिज्म एंड माश कम्यूनिकेशन, पॉलिटिकल साइंस, इकोनामिक्स, मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फाॅर्मेशन साइंस (एक वर्षीय), पंजाबी, जूलोजी, प्लांट साइंस, एमए जम्मू एंड कश्मीर स्टडी, एमए इन हिंदू स्टडीज, एमकॉम, योगा, एमएससी जियोलॉजी, एमएससी रिमोट सेनसिंग एंड जीआईएस, एमटेक साइंस एंड टेक्नोलाॅजी आफ नैनोमैटीरियल्स, एक वर्षीय पीजी प्रोग्राम एमएससी फिजिक्स और एम संस्कृत शामिल रहेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

इस प्रवेश परीक्षा में आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को दो टेस्टों के लिए 1400, जबकि अतिरिक्त प्रति टेस्ट पेपर 700, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी एनसीएल के लिए 1200, जबकि अतिरिक्त विषय के लिए 600, एससी, एसटी और थर्ड जेंडर के लिए 1100 और 600, जबकि दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों को 1000 और अतिरिक्त विषय के लिए 600 रुपये फीस देनी होगी। इसके अलावा भारत के बाहर से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को दो टेस्ट पेपरों के लिए 7000, जबकि अतिरिक्त प्रति विषय के लिए 3500 रुपये फीस चुकानी होगी।

एनटीए की ओर से आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए सीयूएचपी ने स्नातकोत्तर कोर्स अध्ययन कार्यक्रमों के तहत इन विषयों को रखा है। परीक्षा के आवेदन को लेकर सीयूएचपी की वेबसाइट पर पूरी जानकारी उपलब्ध है। -डॉ. जितेंद्र गर्ग, परीक्षा नियंत्रक, सीयूएचपी
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed