{"_id":"69456c91013bd633e700031b","slug":"himachal-government-has-appointed-gajju-as-secretary-in-the-election-commission-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Himachal News: पंचायत चुनाव पर बने संशय के बीच सरकार ने गज्जू को लगाया निर्वाचन आयोग में सचिव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal News: पंचायत चुनाव पर बने संशय के बीच सरकार ने गज्जू को लगाया निर्वाचन आयोग में सचिव
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Sat, 20 Dec 2025 03:00 AM IST
सार
हिमाचल प्रदेश सरकार ने डॉ. हरीश गज्जू को राज्य निर्वाचन आयोग में सचिव नियुक्त किया है। डॉ. हरीश गज्जू चुनाव आयोग के सचिव पद के साथ मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सचिव के पद पर भी सेवाएं देते रहेंगे। पढ़ें पूरी खबर...
विज्ञापन
डॉ. हरीश गज्जू
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में पंचायतीराज चुनाव पर बने संशय के बीच सरकार ने डॉ. हरीश गज्जू को राज्य निर्वाचन आयोग में सचिव नियुक्त किया है। सुरजीत सिंह काे आयोग के सचिव पद से हटाकर लोकनिर्माण विभाग में अतिरिक्त सचिव का जिम्मा सौंपा गया है।
Trending Videos
डॉ. हरीश गज्जू चुनाव आयोग के सचिव पद के साथ मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सचिव के पद पर भी सेवाएं देते रहेंगे। 2011 बैच के एचएएस अधिकारी डॉ. हरीश गज्जू के पास अतिरिक्त निदेशक उद्योग तथा प्रबंध निदेशक एचपी एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट बैंक के पद का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा। सरकार ने 2025 बैच के एचएएस अधिकारी निशांत शर्मा को एसडीएम नादौन नियुक्त किया है। कार्मिक विभाग की ओर से शुक्रवार को इस बाबत अधिसूचना जारी की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदेश में 3577 पंचायतों, 91 ब्लॉक समितियों के 1766 सदस्यों और 12 जिला परिषद के 250 सदस्यों का चुनाव होना है। जनवरी 2026 में इन सदस्यों का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। चुनाव में हो रही देरी का मामला हिमाचल हाईकोर्ट में भी विचाराधीन है। 22 दिसंबर को मामले की सुनवाई प्रस्तावित है। बीते दिनों राज्य निर्वाचन आयुक्त अनिल खाची की चुनाव तैयारियों को लेकर सरकार के साथ टकराव की स्थिति बन गई थी।
इसी बीच सरकार ने पंचायती राज सचिव राजेश शर्मा की जगह सी पालरासू की तैनाती की थी। पालरासू ने पदभार संभालते ही निर्वाचन आयुक्त अनिल खाची से मुलाकात कर सौहार्दपूर्ण माहौल बनाकर मामले को शांत किया था। अब इसी कड़ी में सरकार ने राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव पद पर सुरजीत सिंह की जगह डॉ. हरीश गज्जू की तैनाती कर दी है।