हिमाचल प्रदेश: मुख्यमंत्री सुक्खू ने लगाए राधे-राधे और राम-राम के नारे, सोशल मीडिया पर हो रहे थे ट्रोल
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने धर्मशाला में वॉकथॉन के आयोजन के दौरान मंच से राधे-राधे, राम-राम नारे लगाए हैं। अब उनका यह वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू बीते दिनों साई मैदान में बच्चों के साथ बात कर रहे थे। इस दौरान बच्चों ने मुख्यमंत्री को नमस्कार के बजाय राधे-राधे कहा था। इस पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने पूछा कि राधे-राधे क्यों बोल रहे हो। इसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। भाजपा के सोशल मीडिया हैंडल्स से इस वीडियो को काफी ज्यादा वायरल किया जा रहा था।
कथावाचक देवकीनंदन ने सीएम सुक्खू पर साधा निशाना
मामला तब और ज्यादा बढ़ गया जब कथावाचक देवकीनंदन ने भी मुख्यमंत्री सुक्खू पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि एक प्रदेश का मुखिया बच्चों को यह कहने से रोकते हैं कि तुम राधे-राधे क्यों कहते हैं? प्रदेश का मुखिया विधर्मी नहीं हैं, सनातनी (हिंदू) है, लेकिन मुखिया कह रहे हैं कि आप राधे-राधे क्यों कह रहे हैं, क्या ये भारत है, जबकि हिमाचल देवभूमि है। देवकीनंदन महाराज कहते हैं कि अगर आपको नहीं बोलना है तो मत बोलिये। वह कहते हैं कि जैसे पति को छोड़ने पर पत्नी विधवा हो जाती है, वैसे ही धर्म को छोड़ने पर मनुष्य विधवा हो जाता है। वहीं, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू पर तीखा हमला बोलते हुए उनकी मानसिकता को सनातन विरोधी करार दिया।
धार्मिक कथावाचक श्री देवकीनंदन ठाकुर जी ने, सनातन से नफरत करने वाले मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू जी को नसीहत दी है!
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) December 1, 2025
आप भी सुनिये... pic.twitter.com/bhY13QDyS3
सीएम सुक्खू जी को सनातन से इतनी नफरत है कि वे स्कूली बच्चों को भी "राधे-राधे" बोलने से टोक रहे हैं।
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) November 30, 2025
एक मुखिया की ऐसी सनातन विरोधी मानसिकता देवभूमि के लिए उचित नहीं है! pic.twitter.com/dwW9IrCi65
सीएम ने धर्मशाला में लगाए राधे-राधे के नारे
इसी बीच सोमवार को विवाद के चलते मुख्यमंत्री सुक्खू ने धर्मशाला में वॉकथॉन के आयोजन के दौरान मंच से राधे-राधे, राम-राम नारे लगाए हैं। अब उनका यह वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि अभी तो जनता की भावना के सामने मुख्यमंत्री को एक रात में अपने विषय बदलने पड़े हैं, लेकिन यह सिलसिला यहीं नहीं रुकेगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के 97 प्रतिशत से अधिक सनातनी और हिंदू समाज 2027 में कांग्रेस सरकार को पूरी तरह सत्ता से बाहर बैठाने का मन बना चुका है। अंत में संदीपनी भारद्वाज ने कहा कि यह सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी नहीं, बल्कि प्रदेश की जनता की आस्था, संस्कृति और सनातन परंपराओं के सम्मान का प्रश्न है। भाजपा सनातन मूल्यों के साथ मजबूती से खड़ी है और किसी भी प्रकार के अपमान को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।