Himachal Weather: राज्य में करवट बदल सकता है माैसम, बारिश-बर्फबारी के आसार, नवंबर में नौवीं सबसे कम बारिश दर्ज
प्रदेश में माैसम करवट बदल सकता है। राज्य के कुछ भागों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है।
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में माैसम करवट बदल सकता है। राज्य के कुछ भागों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। प्रदेश में बरसात में भारी बारिश के बाद अब सूखे जैसे हालात हो गए हैं। नवंबर महीना इस बार पूरी तरह सूखा बीत गया है। राज्य के सात जिलों में पूरे महीने न के बराबर बारिश हुई है। इससे रबी फसलों की बुआई प्रभावित हो गई है। बागवानी पर भी इसका असर पड़ रहा है। ऐसे में बारिश-बर्फबारी होने से सूखे से राहत मिल सकती है।
नवंबर में नौवीं सबसे कम बारिश
माैसम विभाग के अनुसार प्रदेश में नवंबर 1901 के बाद से नौवीं सबसे कम बारिश (1.0 मिलीमीटर) हुई है। इससे पहले 1983 और 2021 में भी इतनी ही बारिश हुई थी। 1901 के बाद से नवंबर महीने में अब तक की सबसे ज्यादा बारिश साल 1925 (88.5 एमएम) में दर्ज की गई थी। नवंबर महीने में राज्य में बहुत कम बारिश (-95 फीसदी) हुई। इस अवधि के लिए 19.7 मिलीमीटर को सामान्य बारिश माना गया लेकिन असल में बारिश 1.0 एमएम बारिश ही हुई। नवंबर 2025 के महीने में राज्य के सभी जिले में बहुत कम बारिश हुई है। नवंबर में सामान्य तौर पर हिमाचल के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश होती रही है, लेकिन इस बार हालात बिल्कुल विपरीत रहे। नवंबर में चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सोलन जिलों में न के बराबर बारिश हुई है। सिरमौर में माइनस 100 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई। यहां पूरे महीने एक भी बूंद नहीं बरसी है। चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और शिमला में 99 फीसदी कम बारिश हुई है।
इन जिलों में हो सकती है बारिश-बर्फबारी
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पूरे 1, 4 और 5 दिसंबर को मध्य और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश-बर्फबारी हो सकती है। सप्ताह के बाकी दिनों में मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रियता से माैसम में यह बदलाव आ सकता है। आज उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर बारिश-बर्फबारी हो सकती है। विभाग के अनुसार चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, किन्नाैर व लाहाैल-स्पीति जिले के कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 6 दिसंबर से माैसम फिर साफ रहने के आसार हैं। वहीं सुबह और देर रात के समय कुछ जगहों पर घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज सुबह से शिमला सहित आसपास भागों में भी हल्के बादल छाए हुए हैं।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
सूखी ठंड से पर्वतीय क्षेत्रों में लोग परेशान है। खासकर लाहौल के कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे आने से नदी-नालों व झरनों का पानी जमने लगा है। शिमला में न्यूनतम तापमान 9.0, सुंदरनगर 5.6, भुंतर 4.9, कल्पा 2.5, धर्मशाला 7.1, ऊना 6.7, नाहन 10.7, पालमपुर 6.0, ऊना 3.8, मनाली 6.3, कांगड़ा 7.2, मंडी 4.6, बिलासपुर 8.3, हमीरपुर 6.9, जुब्बड़हट्टी 9.8, कुफरी 10.4, कुकुमसेरी -3.8, नारकंडा 9.0, भरमाैर 8.0, रिकांगपिओ 4.5, सेऊबाग 2.5, बरठीं 5.9, पांवटा साहिब 10.0, सराहन 5.0, देहरा गोपीपुर 7.0, ताबो -5.2 व बजाैरा में 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।