सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal Flood 2300 vehicles were stranded on Chandigarh-Manali NH for three days

Himachal Flood: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर तीन दिन फंसे रहे 2300 वाहन, फल-सब्जियों के साथ सामान भी खराब

संवाद न्यूज एजेंसी, पंडोह (मंडी)। Published by: अंकेश डोगरा Updated Wed, 27 Aug 2025 08:43 PM IST
विज्ञापन
सार

Himachal Flood: पुलिस के अनुसार चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पंडोह से औट के बीच तीन दिन से बंद होने के कारण करीब 2300 वाहन फंसे हुए थे, जिन्हें अब निकाला जा रहा है। वहीं, मालवाहक वाहनों में सब्जियां व फल सड़ गईं। पढ़ें पूरी खबर...

Himachal Flood 2300 vehicles were stranded on Chandigarh-Manali NH for three days
संतोष, ट्रक चालक/नंद लाल, ट्रक चालक - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पंडोह से औट के बीच तीन दिन से बंद होने के कारण मालवाहक वाहनों में सब्जियां व फल सड़ गईं। अन्य सामान भी खराब हो गया। पुलिस के अनुसार एनएच बंद होने से करीब 2300 वाहन फंसे हुए थे, जिन्हें अब निकाला जा रहा है। औट में 1200, नागचला में 400 और पंडोह में 700 वाहन थे, जिन्हें एहतियातन पुलिस ने सुरक्षित स्थान पर रोक दिया था।

loader
Trending Videos


मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा और दिल्ली की मंडियों से फल, सब्जियां और जरूरत का अन्य सामान कुल्लू-मनाली और लाहौल-स्पीति की तरफ लेकर जा रहे थे, लेकिन तीन दिनों से हाईवे बंद होने के कारण अब यह फल-सब्जियां सड़ने लग गई हैं। चालक दवलेंद्र सेन, गुरविंदर सिंह और राज सिंह ने बताया कि उन्हें तीन दिन हो गए हैं यहां फंसे हुए। प्रशासन की तरफ से भोजन-पानी की व्यवस्था तो की जा रही है, लेकिन गाड़ियों में लोढ़ सामान खराब हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


अब उन्हें इसका भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। यहां तक की भाड़ा भी नहीं मिलेगा। बताया कि पहले यहां हाईवे की ऐसी हालत कभी नहीं हुई जो इस बार देखने को मिल रही है। उधर, एनएच बाधित होने पर फंसे लोग पैदल ही अपने गंतव्य को रवाना हुए। सिर पर बैग उठाकर मलबे व कीचड़ के बीच से लोग गुजरे। एनएच पर आए मलबे व जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से इसे खुलने में समय का अंदाजा पहले ही लग गया था। ऐसे में लोगों ने पैदल ही गंतव्य तक जाना उचित समझा।

नालागढ़ से नग्गर जा रहा हूं। चार दिन से फंसा हुआ हूं। गाड़ी खाली है और सामान लेने ही जा रहा हूं, लेकिन एनएच के बार-बार बाधित होने से दिक्कतें पेश आ रही हैं - नंद लाल, ट्रक चालक

ऊना से कुल्लू के लिए निकला हूं, लेकिन तीन दिन से फंसा हुआ हूं। एनएच खुलने पर भी एकदम कुल्लू पहुंचना संभव नहीं लग रहा है। -संतोष, ट्रक चालक
-
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed