{"_id":"686697c2191d67375f070c58","slug":"himachal-pahari-naati-was-performed-in-the-courtyard-of-taj-mahal-dilip-sirmauri-shot-the-album-pahadan-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Himachal News: ताजमहल के आंगन में डाली पहाड़ी नाटी, दिलीप सिरमौरी ने की 'पहाड़न' एलबम की शूटिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal News: ताजमहल के आंगन में डाली पहाड़ी नाटी, दिलीप सिरमौरी ने की 'पहाड़न' एलबम की शूटिंग
संवाद न्यूज एजेंसी, पांवटा साहिब (सिरमौर)।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Thu, 03 Jul 2025 08:16 PM IST
विज्ञापन
सार
हिमाचली नाटी स्टार दिलीप सिरमौरी ने आगरा के ताजमहल में पहाड़न एलबम की शूटिंग की। दिलीप सिरमौरी ने सखीना के साथ गीत की शूटिंग की।

आगरा के ताजमहल में हिमाचली गायक दिलीप सिरमौरी की एलबम पहाड़न की शूटिंग
- फोटो : कलाकार
विस्तार
हिमाचली नाटी स्टार दिलीप सिरमौरी की नई एलबम पहाड़न की आगरा के ताजमहल में शूटिंग हुई। पहाड़ी वेषभूषा में पहुंचे दिलीप सिरमौरी और सखीना नेगी की जोड़ी को लोग एकटक निहारते रहे। कुछ पर्यटकों ने पूछा की ये सुंदर पहाड़ी ड्रेस कहां मिलेगी।
विज्ञापन

Trending Videos
बता दें कि लोक गायक दिलीप सिरमौरी ने गायकी के साथ मिमिक्री आर्टिस्ट के रूप में अलग छवि बनाई है। वे कुमार शानू और अलका याग्निक के साथ भी गीत गा चुके हैं। दिलीप सिरमौरी पहले भी कई बार हिमाचली लोक संगीत के लिए कुछ हट कर बेहतर करने के प्रयासों से हिमाचल का मान बड़ा चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बार दिलीप सिरमौरी ने आगरा के ताजमहल में पहाड़न एलबम की शूटिंग की। दिलीप सिरमौरी ने सखीना के साथ गीत की शूटिंग की। इस दौरान हिमाचल की संस्कृति की झलक पेश की गई। इस दौरान ताजमहल पहुंचे देश-विदेश के पर्यटकों ने कलाकारों से पूछा, कि ये बेहतरीन लुक वाली पहाड़ी ड्रेस कहां मिलेगी। सिरमौरी ने कहा कि अपने लोक संस्कृति की जड़ों से जुड़ कर ऊंचाई छूने का सपना रहा है।