{"_id":"67b877f3c0bd08f00a05470c","slug":"himachal-pradesh-haryana-cm-naib-saini-said-we-will-give-yamuna-water-but-punjab-should-take-the-initiative-2025-02-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Himachal Pradesh: हरियाणा के सीएम नायब सैनी बोले- हम तो यमुना का पानी दे देंगे, पर पंजाब को पहल करनी चाहिए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal Pradesh: हरियाणा के सीएम नायब सैनी बोले- हम तो यमुना का पानी दे देंगे, पर पंजाब को पहल करनी चाहिए
अमर उजाला ब्यूरो, धर्मशाला।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Fri, 21 Feb 2025 06:27 PM IST
विज्ञापन
सार
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब की ओर से हरियाणा पर पानी न देने के आरोपों का भी खंडन किया। उन्होंने कहा कि हम तो यमुना का पानी दे देंगे, लेकिन पंजाब को पहले पहल करनी चाहिए।

धर्मशाला स्टेडियम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
पूर्व सांसद और भाजपा के दिवंगत नेता किशन कपूर के घर शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपने विशेष चौपर से धर्मशाला पहुंचे। नायब सिंह सैनी ने इस दौरान करीब आधा घंटा दिवंगत किशन कपूर के परिजनों के साथ बिताया और उन्हें ढांढस बंधाया।
विज्ञापन

Trending Videos
'सुरक्षा कारणों से कुछ गड़बड़ थी'
इस दौरान उन्होंने पंजाब भवन में रोके गए उनके काफिले पर कहा कि वहां सुरक्षा कारणों से कुछ गड़बड़ थी। इसलिए उनका काफिला वहां रोका गया। लेकिन तुरंत समस्या का समाधान भी हो गया। उसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी वहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की बात कही, जिससे भविष्य में कभी किसी को कोई दिक्कत न आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, उन्होंने पंजाब की ओर से हरियाणा पर पानी न देने के आरोपों का भी खंडन किया। उन्होंने कहा कि हम तो यमुना का पानी दे देंगे, लेकिन पंजाब को पहले पहल करनी चाहिए। सैनी ने कहा कि यमुना को स्वच्छ करने की दिशा में निश्चित तौर पर कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। इसके बाद उन्होंने एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला का भी दौरा किया।