{"_id":"686bb97d9789d474880c77a8","slug":"himachal-pradesh-notice-to-250-teachers-who-gave-poor-results-in-board-exams-2025-07-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"हिमाचल: बोर्ड परीक्षाओं में कम परिणाम देने वाले 250 टीचरों को नोटिस, संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो होगी कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिमाचल: बोर्ड परीक्षाओं में कम परिणाम देने वाले 250 टीचरों को नोटिस, संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो होगी कार्रवाई
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Tue, 08 Jul 2025 05:00 AM IST
विज्ञापन
सार
हिमाचल प्रदेश में 25 फीसदी से कम स्कूल परिणाम देने वाले प्रिंसिपलों व हेडमास्टरों से कारण बताओ नोटिस के माध्यम से जवाबतलबी की गई है। पढ़ें पूरी खबर...

सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में कम परिणाम देने वाले 250 शिक्षकों को नोटिस जारी हो गए हैं। 25 फीसदी से कम स्कूल परिणाम देने वाले प्रिंसिपलों व हेडमास्टरों से कारण बताओ नोटिस के माध्यम से जवाबतलबी की गई है। संबंधित विषय में बोर्ड से 50 फीसदी कम परिणाम देने वाले टीजीटी और प्रवक्ता से भी कारण पूछे गए हैं। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इंक्रीमेंट रोकने और तबादले करने की कार्रवाई की जाएगी। स्कूल शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने बताया कि सोमवार से नोटिस जारी होना शुरू हो गए हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
कम परीक्षा परिणाम देने वाले प्रिंसिपलों और हेडमास्टरों से पूछा गया है कि क्या स्कूल में पर्याप्त मात्रा में शिक्षक नियुक्त थे या नहीं। संख्या पर्याप्त थी तो बोर्ड परीक्षाओं में कम परिणाम आने के क्या कारण हैं। टीजीटी और प्रवक्ताओं को जारी नोटिस में पूछा गया है कि क्या स्कूल टेस्ट, मिड टर्म परीक्षाओं में ये खामियां नजर आईं या नहीं। इन कमियों को दूर करने के लिए क्या विशेष प्रयास किए गए। जिन शिक्षकों को नोटिस जारी हुए हैं, उनसे संबंधित स्कूल में उनके कार्यकाल की अवधि की जानकारी भी मांगी गई है। जवाब संतोषजनक न होने पर शिक्षा विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी। ऐसे शिक्षकों के तबादले होंगे और वेतनवृद्धि भी रोकी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदेश में 24 उच्च विद्यालय और 28 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों का परीक्षा परिणाम शून्य से 25 प्रतिशत के बीच रहा है। पांच वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं का परिणाम भी कम रहा है। दसवीं कक्षा में खराब परिणाम देने वाले स्कूलों में चंबा के सात हैं। इसमें छह उच्च व एक वरिष्ठ माध्यमिक हैं। किन्नौर में तीन उच्च व तीन वरिष्ठ माध्यमिक, कुल्लू में चार उच्च व तीन वरिष्ठ माध्यमिक, मंडी में एक उच्च व दो वरिष्ठ माध्यमिक, शिमला में तीन उच्च व 10 वरिष्ठ माध्यमिक, सिरमौर में पांच उच्च व दो वरिष्ठ माध्यमिक, सोलन में दो उच्च व दो वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल हैं। बारहवीं कक्षा में खराब परिणाम देने वाले चंबा में एक, लाहौल-स्पीति में दो, शिमला में एक, सिरमौर में एक स्कूल है।
ये भी पढ़ें- Himachal : रामपुर, किन्नौर और कुल्लू के गांवों में पनप रहा त्वचा का नया रोग, 11 गांवों में मिलीं बालू मक्खियां
ये भी पढ़ें- Himachal : रामपुर, किन्नौर और कुल्लू के गांवों में पनप रहा त्वचा का नया रोग, 11 गांवों में मिलीं बालू मक्खियां