हिमाचल प्रदेश: मार्क्सशीट व दस्तावेजों के लिए नहीं भटकेंगे छात्र, एचपीयू ने डिजीलॉकर में की अपलोड; जानें
हिमाचल प्रदेश के छात्रों को मार्कशीट या प्रमाणपत्र लेने के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अपार आईडी से सभी प्रमाणपत्र पोर्टल पर मिलेंगे। जानें विस्तार से...
विस्तार
शिक्षा मंत्रालय के निर्देशों के बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने वर्ष 2021 से 2024 तक की मार्क्सशीट और अन्य दस्तावेज डिजीलॉकर एनएडी पोर्टल पर अपलोड कर दिए हैं। इससे अब छात्रों को मार्कशीट या प्रमाणपत्र लेने के लिए विश्वविद्यालय के दफ्तरों में नहीं भटकना पड़ेगा। सभी दस्तावेज़ एक ही जगह ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगे, जिससे काम जल्दी और आसानी से हो सकेगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अपार आईडी से सभी प्रमाणपत्र पोर्टल पर मिलेंगे।
एचपीयू के अनुसार इस फैसले से करीब 1.10 लाख विद्यार्थियों को सीधा फायदा मिलेगा। इनमें मुख्य कैंपस, क्षेत्रीय केंद्रों और सभी संबद्ध कॉलेजों में पढ़ रहे छात्र शामिल हैं। अब छात्रों को दस्तावेज खोने, देरी से मिलने या दोबारा बनवाने की परेशानी नहीं होगी, क्योंकि सब कुछ डिजीलॉकर पर सुरक्षित रहेगा। विश्वविद्यालय का कहना है कि 2024 तक की मार्क्सशीट अपलोड होने के बाद आने वाले समय में डेटशीट और बाकी शैक्षणिक रिकॉर्ड भी ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे परीक्षाओं से पहले जानकारी लेने के लिए विभागों में जाने की जरूरत नहीं रहेगी। छात्र घर बैठे अपने दस्तावेज निकाल सकेंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत छात्रों के लिए अपार आईडी बनाना भी जरूरी होगा। एचपीयू ने विद्यार्थियों से अपार आईडी जल्द बनवाने की अपील की है, ताकि भविष्य में किसी भी काम में देरी न हो सके।
अपार आईडी बनाना बहुत आसान है। छात्र अपने आधार नंबर से लॉगइन कर सकते हैं। मोबाइल पर आने वाले ओटीपी को डालकर पहचान की पुष्टि करनी होती है। इसके बाद अपार आईडी अपने आप बन जाती है और छात्र के सारे शैक्षणिक दस्तावेज उस पर जुड़ जाते हैं।