धर्मशाला: जोरावर में विद्यार्थी परिषद का उग्र प्रदर्शन, धक्का-मुक्की, पुलिस ने किया हल्का लाठीचार्ज, वीडियो
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीत सत्र में बुधवार को जोरावर स्टेडियम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन ने तब उग्र रूप ले लिया जब प्रदर्शनकारी गेट को खोलकर विधानसभा की ओेर से बढ़ने लगे। इस पर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। इस दाैरान जमकर धक्का-मुक्की हुई। धक्का-मुक्की में कई जमीन पर गिर गए। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा। इससे काफी देर के लिए माहाैल तनावपूर्ण बना रहा। विद्यार्थी परिषद बेरोजगारी, केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला सहित अन्य मुद्दों पर प्रदर्शन किया।
मांगों को लेकर ओबीसी संघर्ष समिति ने निकाली रैली
वहीं धर्मशाला में मांगों को लेकर ओबीसी संघर्ष समिति के सदस्य बुधवार को फतेहपुर से रैली निकालते हुए जोरावर स्टेडियम पहुंचे। ओबीसी संघर्ष समिति के अध्यक्ष सौरव कौंडल ने हिमाचल सरकार ने प्रदेश में 35 वर्षों में अभी तक ओबीसी समाज का आरक्षण लागू नहीं किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ओबीसी वर्ग का आरक्षण लागू करे। उन्होंने जताया कि यदि इस विधानसभा सत्र में उनकी मांगें नहीं मानी गई तो अगले विधानसभा सत्र में वह दो दिन सदन की कार्यवाही नहीं होने देंगे।