{"_id":"6922b21c0f9640d78a0ee0f0","slug":"himachal-tourism-business-remained-sluggish-over-the-weekend-in-shimla-with-fewer-tourists-arriving-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Himachal Tourism: राजधानी शिमला में वीकेंड पर मंदा रहा कारोबार, कम पहुंचे सैलानी; एडवांस बुकिंग जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal Tourism: राजधानी शिमला में वीकेंड पर मंदा रहा कारोबार, कम पहुंचे सैलानी; एडवांस बुकिंग जारी
संवाद न्यूज एजेंसी, शिमला।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Sun, 23 Nov 2025 12:35 PM IST
सार
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में इस वीकेंड पर कम सैलानी पहुंचे। हालांकि शाम के समय लोगों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई थी।
विज्ञापन
शिमला के रिज मैदान पर पर्यटक
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी में ठंड शुरू होते ही पर्यटन कारोबार ने तेजी पकड़ ली थी, लेकिन इस वीकेंड पर कम सैलानी शिमला पहुंचे जिसकी वजह से कारोबार में भी गिरावट आई है। पिछले हफ्ते जहां होटलों में 30 से 35 फीसदी तक कमरे बुक रहे, वहीं इस हफ्ते यह संख्या घटकर 25 से 30 फीसदी रही। शनिवार को दोपहर के समय रिज मैदान पर सैलानियों की चहल पहल कम रही, हालांकि शाम के समय लोगों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई थी। विंटर टूरिस्ट सीजन के लिए एडवांस में बुकिंग हो रही है।
Trending Videos
कारोबारियों के अनुसार मनाली, अटल टनल में बर्फ पड़ने के बाद पर्यटकों ने वहां का रुख ज्यादा करना शुरू कर दिया है जिसकी वजह से शिमला में सैलानियों की संख्या में गिरावट आई है। आने वाले दिनों में सैलानियों की संख्या के साथ कारोबार बढ़ने की भी उम्मीद है। इन दिनों शिमला में चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, अंबाला के अलावा विदेशों से सैलानियों के ग्रुप घूमने के लिए पहुंच रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
होटल के कारोबारियों ने सैलानियों को आकर्षित करने के लिए विशेष तरह के डिस्काउंट ऑफर भी निकाले हैं। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के उप अध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि इन दिनों सैलानियों को एडवांस में कमरा बुक कराने पर 25 से 30 फीसदी तक छूट भी दी जा रही है। इस वर्ष बीते वर्ष के मुकाबले अच्छी बर्फबारी होने की उम्मीद है। ऐसे में आने वाले हफ्तों में सैलानियों की आमद बढ़ने की उम्मीद है।