सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal: Chitta has ruined a family, three generations have become addicted to the drug, investigation reveal

Himachal News: चिट्टे ने बर्बाद कर दिया परिवार, तीन पीढ़ियां हो गईं नशे की आदी, जांच में हुआ खुलासा

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: Krishan Singh Updated Mon, 24 Nov 2025 10:50 AM IST
सार

आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उसके परिवार की तीन पीढ़ियां चिट्टे की आदी हो चुकी हैं। परिवार में दादा, बेटा और पोती चिट्टे की लत से पीड़ित हैं। 

विज्ञापन
Himachal: Chitta has ruined a family, three generations have become addicted to the drug, investigation reveal
चिट्टा(फाइल) - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चिट्टे के नशे ने कई परिवारों को बर्बादी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। प्रदेश के कई युवाओं की चिट्टे की ओवरडोज से मौत हो चुकी है। सबसे चौंकाने वाला मामला इसी माह शिमला में सामने आया। यहां पुलिस ने दो लोगों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। एक आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उसके परिवार की तीन पीढ़ियां चिट्टे की आदी हो चुकी हैं। परिवार में दादा, बेटा और पोती चिट्टे की लत से पीड़ित हैं। यह सुनकर पुलिस टीम के भी रौंगटे खड़े हो गए। इसी तरह से प्रदेश में कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें परिवार के कई सदस्य सफेद नशे के आदी पाए जा चुके हैं।

Trending Videos

गिरफ्तार युवकों से पूछताछ में हुआ ये खुलासा
शिमला के संजौली में पिछले दिनों चिट्टे के साथ गिरफ्तार युवकों से पूछताछ में पता चला है कि इसमें से एक युवक का भाई पहले ही चिट्टे की ओवरडोज के कारण काल का ग्रास बन चुका है और वह खुद भी लंबे समय से चिट्टे का आदी है। सफेद रंग के दिखने वाला यह जहर युवाओं की अकस्मात मौत का कारण बन रहा है तो वहीं नशे की पूर्ति के लिए कई युवा अपराधी बनते जा रहे हैं। कई युवा अपने घर में चोरी करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। कई मामलों में युवा अपनी मां के गहनों तक को बेचकर नशा खरीदते हुए पकड़े गए। शिमला पुलिस दिल्ली, हरियाणा और पंजाब समेत दूसरे राज्यों से हो रही चिट्टे की अवैध तस्करी को रोकने के लिए दिनरात कर रही है। इसके बावजूद नशा रुकने का नाम नहीं ले रहा।

विज्ञापन
विज्ञापन

युवाओं के साथ बुजुर्ग भी नशे की लत के शिकार
चिट्टा तस्करी के इस मामले ने पुलिस की चिंता इसलिए भी बढ़ा दी है, क्योंकि अब युवाओं के साथ ही बुजुर्ग और हर आयु वर्ग के लोग भी नशे की लत के शिकार हो रहे हैं। हाल ही में पुलिस ने एक 75 साल के बुजुर्ग को चिट्टा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। कुछ समय पहले कोटखाई थाना क्षेत्र में 56 साल के व्यक्ति को भी चिट्टा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। जिला शिमला में इस साल अभी तक 250 एनडीपीएस के केस दर्ज हो चुके हैं। इसमें 550 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें 20 महिलाओं को पकड़ा गया है।

माता-पिता के बैंक खातों का चिट्टा खरीदने के लिए इस्तेमाल
शिमला पुलिस की जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। कुछ समय पहले संदीप शाह चिट्टा तस्कर गिरोह के मामले की जांच में पता चला था कि कई आरोपी चिट्टे की खरीद के लिए माता-पिता और बहन के बैंक खातों का इस्तेमाल कर रहे हैं। यही वजह है कि शक के दायरे में आने की वजह से पुलिस ने उन्हें भी पूछताछ के लिए थाने में तलब किया। जब छानबीन की गई तो सच्चाई सामने आई। इसी तरह से शर्मा गिरोह के मामले में भी युवक ने मां के बैंक खाते का नशे की खरीद-फरोख्त के लिए इस्तेमाल किया था। इस वजह से पुलिस मां और बेटे दोनों को हिरासत में लेकर शिमला लाई थी।

चिट्टे का नशा युवाओं को ही नहीं, अब हर आयु वर्ग के व्यक्ति को अपनी चपेट में ले रहा है। इस वजह से कई परिवार बर्बादी के कगार पर आ गए हैं। कई परिवारों में युवाओं के साथ ही अधिक उम्र के लोग भी नशे की लत का शिकार हो गए हैं। पुलिस नशा तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। -संजीव कुमार गांधी, एसएसपी शिमला

मनाली के होटल में बिक रहा था चिट्टा, दो महिलाओं समेत पांच धरे
पर्यटन नगरी मनाली में पुलिस ने चिट्टे की खेप पकड़ी है। मामले में पुलिस ने दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मनाली के एक होटल में पुलिस ने दबिश दी। पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल के कमरे से चिट्टा बेचा जा रहा है। पुलिस की कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया। गुप्त सूचना मिली थी कि मनाली में मालरोड के समीप एक होटल में पंजाब के युवक और युवती परचून में चिट्टा बेचने का अवैध कारोबार कर रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस ने कमरे में दबिश दी तो आरोपी रोहित वर्मा 23, निवासी गांव रामामंडी, डाकघर पतारा, तहसील और जिला जालंधर, पंजाब, सीमा कौर 23, निवासी नूरमहल, निकोदर, जालंधर, पंजाब, मुकेश कुमार यादव 24, गांव भाटवलिया, डाकघर रेवती, तहसील वासडी, जिला वलिया, उत्तर प्रदेश, सानीजूल उर्फ दादा 33, निवासी गांव डागापोश, डाकघर नौश्तपुर, जिला वर्धमान, पश्चिम बंगाल, और नूरवानू खातून उर्फ पिंकी 24 निवासी गांव डांगापोश, डाकघर नौशोरतपुर, जिला वर्धमान, पश्चिम बंगाल के कब्जे से 26.29 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। डीएसपी केडी शर्मा ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ चल रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed