सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal Weather Rain and snowfall in Himachal revives crops gardeners are happy wheat and peas also benefit

Himachal Weather: हिमाचल में बारिश-बर्फबारी से फसलों को संजीवनी, बागवान चहके, गेहूं-मटर को भी लाभ

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: अंकेश डोगरा Updated Sat, 01 Mar 2025 05:00 AM IST
विज्ञापन
सार

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी से बागवान उत्साहित हैं। वहीं, सेब के चिलिंग ऑवर पूरे होने की उम्मीद जगी है। जानकारों ने मैदानी इलाकों में हुई बारिश गेहूं की फसल के लिए भी लाभप्रद बताया है। 
 

Himachal Weather Rain and snowfall in Himachal revives crops gardeners are happy wheat and peas also benefit
बारिश और बर्फबारी से फसलों को मिली संजीवनी। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

विस्तार
Follow Us

सूखे जैसी स्थिति से प्रभावित हो रही फसलों को दो दिन से हो रही बारिश-बर्फबारी से संजीवनी मिली है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से बागवान उत्साहित हैं। बर्फबारी से जहां सेब के चिलिंग ऑवर पूरे होने की उम्मीद जगी है। वहीं गुठलीदार फलों के लिए भी बारिश-बर्फबारी लाभदायक बताई जा रही है। जानकारों ने मैदानी इलाकों में हुई बारिश गेहूं की फसल के लिए भी लाभप्रद बताया है। मटर सहित अन्य सब्जियों को भी बारिश से फायदा मिलेगा। उधर, ऊना समेत कई इलाकों में तेज आंधी से गेहूं की फसल खेतों में बिछ गई। वहीं, निचले क्षेत्रों में इन दिनों खुमानी, प्लम, बादाम, अंगूर, चैरी और कीवी सहित अन्य फसल में फ्लावरिंग शुरू हो गई है। इस कारण अधिक बारिश और ठंड से उन्हें नुकसान पहुंच सकता है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos

सर्दियों में पर्याप्त बारिश व बर्फबारी न होने के बाद फरवरी माह के आखिर में हुई बर्फबारी से किसान-बागवानों ने राहत की सांस ली है। बर्फबारी न होने से बागवानों को इस साल के सीजन में नुकसान का डर सता रहा था, लेकिन बर्फबारी के बाद बागवान गदगद हैं। ताजा बर्फबारी के बाद इस सीजन में भी बढि़या फसल की उम्मीद बंध गई है। इस सीजन में बागवानों की ओर से लगाई गई सेब, गुठलीदार फलों और जापानी फल की नई पौध पर भी सूखने का खतरा पैदा हो गया था, जो अब टल गया है। बारिश न होने के कारण गेहूं की फसल बीमारियों की चपेट में आनी शुरू हो गई थी। अब गेंहू को भी बीमारी से निजात मिलेगी। मटर सहित अन्य बेमौसमी सब्जियों को भी बारिश से राहत मिली है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सेब और गुठलीदार फलों के लिए बारिश-बर्फबारी बेहद लाभप्रद है। जिन बागवानों ने नए पौधे लगाए हैं, उनके लिए यह बारिश-बर्फबारी संजीवनी साबित होगी। मिट्टी में नमी की मात्रा बढ़ने से पौधों को पोषक तत्व मिलेंगे। नए पौधे लगाने के लिए भी परिस्थितियां अनुकूल हो गई हैं। अच्छी बर्फबारी से बगीचों में चिलिंग की जरूरत काफी हद तक पूरी हो गई है। जिन बागवानों ने बगीचों में खाद डाली थी उसका पूरा लाभ पौधों को मिलेगा- डॉ. कुशाल सिंह मेहता, बागवानी विशेषज्ञ, उद्यान विभाग

गेंहू और सब्जियों को बारिश से मिलेगा लाभ : डॉ. हेमराज
लंबे समय से अच्छी बारिश न होने के कारण सूखे जैसी स्थिति के चलते कृषि फसलों को नुकसान हो रहा था। बारिश बर्फबारी से फसलों का लाभ मिलेगा। गेंहू की फसल के लिए भी यह बारिश लाभप्रद है। सूखे के कारण गेंहू में लग रहा तेला रोग भी बारिश के बाद नियंत्रित होगा। मटर की फसल के लिए भी बारिश लाभप्रद है। बारिश के बाद अब किसान खेतों में खाद डालने की प्रक्रिया शुरू कर सकेंगे जिससे फसलों को पोषक तत्व मिलेंगे- डॉ. हेमराज ठाकुर, सेवानिवृत उपनिदेशक कृषि विभाग
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed