{"_id":"69579eb27dcaf6b1ac0f0d96","slug":"hp-board-has-declared-the-tet-exam-results-only-8459-out-of-33083-candidates-passed-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"HP Board: स्कूल शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया टेट का परीक्षा परिणाम, 33,083 में से 8,459 अभ्यर्थी ही पास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
HP Board: स्कूल शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया टेट का परीक्षा परिणाम, 33,083 में से 8,459 अभ्यर्थी ही पास
अमर उजाला ब्यूरो, धर्मशाला।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Fri, 02 Jan 2026 04:04 PM IST
विज्ञापन
सार
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने द्वारा 10 विषयों में आयोजित की गई अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) का परिणाम घोषित हो चुका है। परीक्षा परिणाम 25.6 फीसदी रहा है। पढ़ें पूरी खबर...
अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट)
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10 विषयों में आयोजित की गई अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) का परिणाम घोषित किया। इस दौरान 33,083 अभ्यर्थियों में से 8,459 अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि परीक्षा परिणाम 25.6 फीसदी रहा है। वहीं इस दौरान शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा के दौरान नकल मारने वाले दो अभ्यर्थियों को एक वर्ष के लिए डिस क्वालिफाई किया है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10 विषयों के लिए नवंबर माह में अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया था। इस परीक्षा के लिए शिक्षा बोर्ड के पास कुल 36,571 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 33,083 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे। 3488 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे, जबकि दो अभ्यर्थियों का यूएमसी केस बना है। शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा के दौरान 24,622 अभ्यर्थियों का परिणाम फेल घोषित किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि पात्रता परीक्षा का परिणाम पूर्व में जारी अस्थाई उत्तरकुंजी में दर्ज उत्तरों के संदर्भ में परीक्षार्थियों द्वारा दर्ज करवाई गई आपत्तियों की विषय विशेषज्ञों से समीक्षा करवाने के बाद तैयार की गई अंतिम उत्तरकुंजी के अनुसार कियार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा परिणाम को शिक्षा बोर्ड ने वेबसाइट पर अपलोड़ कर दिया है। इसके साथ ही उत्तीर्णए हुए परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए प्रमाण पत्र डीजी लॉकर पर भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड ने टेट परीक्षा के दौरान दो अभ्यर्थियों को नकल करते हुए पकड़ा था। इनमें एक अभ्यर्थी टीजीटी हिंदी, जबकि दूसरा अभ्यर्थी जेबीटी विषय के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा दे रहा था। इन दोनों अभ्यर्थियों को बोर्ड की यूएमसी शाखा ने एक वर्ष के लिए डिस क्वालिफाई घोषित कर दिया है।