{"_id":"6957749a736cf092b3018ee2","slug":"sports-news-in-a-t20-practice-match-thailand-defeated-the-himachal-women-s-team-by-seven-wickets-2026-01-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sports News: टी-20 अभ्यास मैच में थाईलैंड ने हिमाचल की महिला टीम को सात विकेट से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sports News: टी-20 अभ्यास मैच में थाईलैंड ने हिमाचल की महिला टीम को सात विकेट से हराया
संवाद न्यूज एजेंसी, धर्मशाला।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Fri, 02 Jan 2026 01:02 PM IST
विज्ञापन
सार
धर्मशाला में थाईलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने हिमाचल की महिला क्रिकेट टीम से अभ्यास मैच खेला। थाइलैंड की महिला सीनियर ने एचपीसीए की महिला सीनियर क्रिकेट टीम 7 विकेट से हराया। पढ़ें पूरी खबर...
धर्मशाला स्टेडियम में मैच के दौरान शॉट लगाती बल्लेबाज।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
इंग्लैंड में होने वाले महिला टी-20 विश्वकप में क्वालीफाई करने के लिए थाईलैंड की महिला क्रिकेट टीम धर्मशाला में पसीना बहा रही है। ताकि, इंग्लैंड के ठंडे मौसम के मिलते जुलते धर्मशाला के मौसम में अभ्यास कर टीम को मजबूत किया जा सके। इसके लिए महिला क्रिकेट टीम कप्तान नरूईमोल चाईवाई के नेतृत्व में 30 दिसंबर को धर्मशाला पहुंची है।
Trending Videos
टीम ने 31 दिसंबर को स्टेडियम में हल्का अभ्यास किया। विश्वकप में क्वालीफाई करने के लिए टीम धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में तीन से चार अभ्यास मैच खेलेगी। वीरवार को धर्मशाला में थाईलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने हिमाचल की महिला क्रिकेट टीम से अभ्यास मैच खेला। थाइलैंड की महिला सीनियर ने एचपीसीए की महिला सीनियर क्रिकेट टीम 7 विकेट से हराया। थाइलैंड की टीम की कप्तान नरूईमोल ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। हिमाचल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 138 रन बनाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
हिमाचल की ओर से कप्तान सुषमा वर्मा ने सर्वाधिक 42 रन, अहाना ने नाबाद 32 रन की पारी खेली। वहीं थाइलैंड की ओर से गेंदबाज चानिदा ने एक और ओनिचा ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाइलैंड की टीम ने अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर 139 रन बनाकर मैच को जीत लिया।
थाइलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज नथाकान चांथम ने नाबाद अर्धशतक लगाते हुए 68 रन और ननापत के 37 रनों की बदौलत थाइलैंड ने जीत दर्ज की। हिमाचल की गेंदबाज ज्योति, सोनल व नीना ने एक-एक विकेट लिया।
अंडर-14 राष्ट्रीय वॉलीबाल के लिए हिमाचल टीम आंध्र रवाना
प्रदेश की टीम राष्ट्रीय अंंडर-14 बालिका वर्ग वॉलीबाल प्रतियोगिता के लिए वीरवार सुबह आंध्र प्रदेश रवाना हो गई। खिलाड़ियों का पांवटा साहिब छात्र स्कूल में दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हुआ। प्रदेश की टीम आंध्र प्रदेश के कडप्पा में 5 से 9 जनवरी तक राष्ट्रीय स्तरीय अंंडर-14 बालिका वर्ग वॉलीबाल प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। टीम की मैनेजर रेखा ठाकुर, कोच हरिंद्र ओक्टा, चीफ द मिशन विम्मी कुमार और सहायक कोच विनय कुमार होंगे। वीरवार को सुबह वॉलीबाल टीम रवाना हुई। हिमाचल प्रदेश की टीम में सिया ठाकुर, तनिश, श्रेया ठाकुर, गुंजन, वंशिका ठाकुर, शिवन्या, तनवी, रुचिका ठाकुर, अर्षिता वर्मा, डिंपल शर्मा, अनन्या और पायल शामिल हैं। कैंप प्रभारी मायाराम कपूर और सह प्रभारी बीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर समापन के बाद टीम वीरवार को रवाना किया गया। पीएमश्री छात्र स्कूल पांवटा साहिब के प्रधानाचार्य डॉ. प्रेमपाल ठाकुर, शिवपुर स्कूल के प्रधानाचार्य राजेंद्र धीमान ने टीम को शुभकामनाएं दी हैं। संवाद
प्रदेश की टीम राष्ट्रीय अंंडर-14 बालिका वर्ग वॉलीबाल प्रतियोगिता के लिए वीरवार सुबह आंध्र प्रदेश रवाना हो गई। खिलाड़ियों का पांवटा साहिब छात्र स्कूल में दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हुआ। प्रदेश की टीम आंध्र प्रदेश के कडप्पा में 5 से 9 जनवरी तक राष्ट्रीय स्तरीय अंंडर-14 बालिका वर्ग वॉलीबाल प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। टीम की मैनेजर रेखा ठाकुर, कोच हरिंद्र ओक्टा, चीफ द मिशन विम्मी कुमार और सहायक कोच विनय कुमार होंगे। वीरवार को सुबह वॉलीबाल टीम रवाना हुई। हिमाचल प्रदेश की टीम में सिया ठाकुर, तनिश, श्रेया ठाकुर, गुंजन, वंशिका ठाकुर, शिवन्या, तनवी, रुचिका ठाकुर, अर्षिता वर्मा, डिंपल शर्मा, अनन्या और पायल शामिल हैं। कैंप प्रभारी मायाराम कपूर और सह प्रभारी बीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर समापन के बाद टीम वीरवार को रवाना किया गया। पीएमश्री छात्र स्कूल पांवटा साहिब के प्रधानाचार्य डॉ. प्रेमपाल ठाकुर, शिवपुर स्कूल के प्रधानाचार्य राजेंद्र धीमान ने टीम को शुभकामनाएं दी हैं। संवाद