{"_id":"69305addd130b0bdcc09e38a","slug":"hp-rajya-chayan-aayog-multi-shift-cbt-merit-will-be-made-using-z-score-formula-normalization-policy-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"HP Rajya Chayan Aayog: जेड स्कोर फार्मूले से बनेगी मल्टी शिफ्ट सीबीटी मेरिट, नॉर्मलाइजेशन पॉलिसी लागू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
HP Rajya Chayan Aayog: जेड स्कोर फार्मूले से बनेगी मल्टी शिफ्ट सीबीटी मेरिट, नॉर्मलाइजेशन पॉलिसी लागू
कमलेश रतन भारद्वाज, हमीरपुर।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Thu, 04 Dec 2025 05:00 AM IST
सार
सीबीटी के परिणाम की मेरिट जेड स्कोर फाॅर्मूले से तय होगी। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग इस व्यवस्था को टीजीटी और जेबीटी भर्ती में लागू करने जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर...
विज्ञापन
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग की ओर से आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं (सीबीटी) के परिणाम की मेरिट जेड स्कोर फाॅर्मूले से तय होगी। राजस्थान और मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड भी इस फाॅर्मूले का उपयोग कर चुके हैं। हालांकि बाद में दोनों ही बोर्ड ने इसमें बदलाव कर इक्विपरसेंटाइल फॉर्मूला लागू किया था।
आयोग इस व्यवस्था को टीजीटी और जेबीटी भर्ती में लागू करने जा रहा है। इन दोनों की बड़ी भर्तियों में मल्टी शिफ्ट में सीबीटी होगी। आयोग ने पारदर्शिता और समानता सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिन भर्ती विज्ञापनों की परीक्षा मल्टीपल शिफ्ट में होगी, उनमें उम्मीदवारों के स्कोर को जेड स्कोर फाॅर्मूले (मीन एंड स्टैंडर्ड डेविएशन मेथ्ड) से नॉर्मलाइजेशन किया जाएगा।
आयोग की ओर से टीजीटी और जेबीटी के सैकड़ों पद भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। टीजीटी नॉन मेडिकल और मेडिकल की परीक्षा तिथियां तय हो गई हैं। नॉन मेडिकल की परीक्षा 25, 26 और 27 नवंबर और मेडिकल की 15, 16 और 17 को आयोजित होगी। दोनों नौ और सात शिफ्ट में आयोजित होंगी।
क्या है जेड स्कोर फॉर्मूला
हर उम्मीदवार का रॉ स्कोर एक विशेष फॉर्मूले से बदला जाएगा। जिस शिफ्ट की औसत परफॉर्मेंस सबसे अधिक होगी, उसे नॉर्मलाइजेशन का बेस माना जाएगा। अन्य शिफ्टों की स्टैंडर्ड डिविएशन को उसी स्केल पर समायोजित किया जाएगा। इसके बाद हर उम्मीदवार को नॉर्मलाइज्ड स्कोर दिया जाएगा। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट hprca.hp.gov.in पर भी विस्तृत विवरण देख सकते हैं।
मल्टी शिफ्ट सीबीटी पर प्रश्नपत्र अलग होंगे, ऐसे में परिणाम में जेड स्कोर फार्मूले का उपयोग होगा। इस बारे में आयोग की बेवसाइट पर अधिक जानकारी ली जा सकती है। -डॉ. विक्रम महाजन, सचिव, हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर
Trending Videos
आयोग इस व्यवस्था को टीजीटी और जेबीटी भर्ती में लागू करने जा रहा है। इन दोनों की बड़ी भर्तियों में मल्टी शिफ्ट में सीबीटी होगी। आयोग ने पारदर्शिता और समानता सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिन भर्ती विज्ञापनों की परीक्षा मल्टीपल शिफ्ट में होगी, उनमें उम्मीदवारों के स्कोर को जेड स्कोर फाॅर्मूले (मीन एंड स्टैंडर्ड डेविएशन मेथ्ड) से नॉर्मलाइजेशन किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
आयोग की ओर से टीजीटी और जेबीटी के सैकड़ों पद भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। टीजीटी नॉन मेडिकल और मेडिकल की परीक्षा तिथियां तय हो गई हैं। नॉन मेडिकल की परीक्षा 25, 26 और 27 नवंबर और मेडिकल की 15, 16 और 17 को आयोजित होगी। दोनों नौ और सात शिफ्ट में आयोजित होंगी।
क्या है जेड स्कोर फॉर्मूला
हर उम्मीदवार का रॉ स्कोर एक विशेष फॉर्मूले से बदला जाएगा। जिस शिफ्ट की औसत परफॉर्मेंस सबसे अधिक होगी, उसे नॉर्मलाइजेशन का बेस माना जाएगा। अन्य शिफ्टों की स्टैंडर्ड डिविएशन को उसी स्केल पर समायोजित किया जाएगा। इसके बाद हर उम्मीदवार को नॉर्मलाइज्ड स्कोर दिया जाएगा। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट hprca.hp.gov.in पर भी विस्तृत विवरण देख सकते हैं।
मल्टी शिफ्ट सीबीटी पर प्रश्नपत्र अलग होंगे, ऐसे में परिणाम में जेड स्कोर फार्मूले का उपयोग होगा। इस बारे में आयोग की बेवसाइट पर अधिक जानकारी ली जा सकती है। -डॉ. विक्रम महाजन, सचिव, हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर