सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   HP Assembly Session: CM Sukhu said in three years, a total of 21 thousand employees have chosen OPS upon retir

HP Assembly Session: सीएम सुक्खू बोले- तीन साल में कुल 21 हजार कर्मियों ने सेवानिवृत्त होने पर ओपीएस को चुना

अमर उजाला ब्यूरो तपोवन(धर्मशाला) Published by: Krishan Singh Updated Thu, 04 Dec 2025 12:35 PM IST
सार

सीएम ने कहा कि पहली कैबिनेट में 1.36 लाख कर्मियों को हमारी सरकार ने ओपीएस दी।  इसका वित्तीय असर सबसे पहले यह पड़ा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल की 1,600 करोड़ की अतिरिक्त उधार सीमा बंद कर दी। सीएम ने कहा कि 5,356 कर्मचारियों को अभी ओपीएस दे रहे हैं।

विज्ञापन
HP Assembly Session: CM Sukhu said in three years, a total of 21 thousand employees have chosen OPS upon retir
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू - फोटो : आईपीआर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने विधानसभा सदन में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के सवाल का जवाब दिया। सीएम ने कहा कि पहली कैबिनेट में 1.36 लाख कर्मियों को हमारी सरकार ने ओपीएस दी।  इसका वित्तीय असर सबसे पहले यह पड़ा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल की 1,600 करोड़ की अतिरिक्त उधार सीमा बंद कर दी। सीएम ने कहा कि 5,356 कर्मचारियों को अभी ओपीएस दे रहे हैं।

Trending Videos


जैसे-जैसे कर्मचारी सेवानिवृत्त होते जाएंगे, सरकारी खजाने पर बोझ बढ़ता जाएगा।  कहा कि हमने कर्मचारियों को ओपीएस राजनीतिक लाभ के लिए नहीं दी, उनकी सामाजिक सुरक्षा के मद्देनजर पहली कैबिनेट में पुरानी पेंशन लागू करने का फैसला लिया।  कहा कि तीन साल में कुल 21 हजार कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त होने पर एनपीएस की जगह ओपीएस को चुना है।
विज्ञापन
विज्ञापन


सीएम ने कहा कि लंदन में बेटी के दाखिले के लिए अपने खर्च पर गए। चाय व खाना खाने का बिल भी ऑनलाइन अपने खाते से चुकाया। सदन में यह सवाल भाजपा विधायक विपिन सिंह परमार ने पूछा था। परमार के अनुपस्थित होने पर मुख्यमंत्री ने प्रश्नकाल के बाद इसका जवाब दिया। 

नगर निगम द्वितीय संशोधन विधेयक 2025 पारित
 प्रदेश विधानसभा के शीत सत्र के सातवें दिन नगर निगम द्वितीय संशोधन विधेयक 2025 को पारित करने का प्रस्ताव सदन में रखा गया। इसके तहत नगर निगम के महापौर और उप महापौर के कार्यकाल को बढ़ाकर पांच साल कर दिया जाएगा। विपक्ष की गैर हाजिरी में इस विधेयक को सदन में ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।  इसके अलावा नगरपालिका द्वितीय संशोधन विधेयक 2025 को भी सदन में ध्वनिमत से पारित किया गया।

भाजपा विधायक दल विरोध करते हुए सदन से बाहर गया
प्रश्नकाल के बाद सदन में बुधवार को एबीवीपी के सदस्यों पर पुलिस बल का प्रयोग करने का मामला उठाया। इस घटना का विरोध करते हुए भाजपा विधायक दल विरोध करते हुए सदन से बाहर चला गया। इसके बाद भाजपा विधायक रैली में शामिल हुए। इसके बाद सदन की कार्यवाही 12:30 बजे के लिए स्थगित की गई। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed