{"_id":"6963b79fec731ddffa057cad","slug":"body-of-missing-man-found-in-jia-hydro-project-tank-kangra-news-c-95-1-kng1004-215462-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: जिया हाइड्रो प्रोजेक्ट के जलाशय में मिला लापता व्यक्ति का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: जिया हाइड्रो प्रोजेक्ट के जलाशय में मिला लापता व्यक्ति का शव
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Mon, 12 Jan 2026 08:14 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पालमपुर (कांगड़ा)। जिया हाइड्रो प्रोजेक्ट के जलाशय में नेपाली मूल के एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान 28 वर्षीय राम प्रसाद कंडेल के रूप में हुई है, जो करीब तीन माह पहले ही अपने साथियों के साथ काम के सिलसिले में यहां आया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राम प्रसाद तीन जनवरी को अपने क्वार्टर में रह रहे साथियों को बिना बताए कहीं निकल गया था। वह मानसिक रूप से कुछ परेशान बताया जा रहा था। रविवार को उसका शव प्रोजेक्ट के जलाशय में तैरता हुआ मिला। बताया जा रहा है कि वह किसी अन्य स्थान पर कार्य करता था।
हालांकि प्रथम दृष्टया मौत का कारण डूबना माना जा रहा है, लेकिन पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। संवाद
Trending Videos
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राम प्रसाद तीन जनवरी को अपने क्वार्टर में रह रहे साथियों को बिना बताए कहीं निकल गया था। वह मानसिक रूप से कुछ परेशान बताया जा रहा था। रविवार को उसका शव प्रोजेक्ट के जलाशय में तैरता हुआ मिला। बताया जा रहा है कि वह किसी अन्य स्थान पर कार्य करता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि प्रथम दृष्टया मौत का कारण डूबना माना जा रहा है, लेकिन पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। संवाद