ज्वालामुखी/चामुंडा/कांगड़ा। नए साल के दूसरे रविवार को कांगड़ा जिला के शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं का भारी हुजूम देखने को मिला। हालांकि सुबह के समय कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण भीड़ कुछ कम रही, लेकिन धूप खिलते ही दोपहर 11 बजे के बाद मंदिरों में भक्तों का तांता लग गया। ज्वालामुखी, बज्रेश्वरी देवी और चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में जयकारों की गूंज के साथ पूरे दिन रौनक बनी रही।
रविवार को विभिन्न शक्तिपीठों में बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों और स्थानीय श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। ज्वालामुखी मंदिर में लगभग 12,000, बज्रेश्वरी देवी मंदिर कांगड़ा में लगभग 1,800 और श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में लगभग 5,000 श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। ज्वालामुखी में काफी समय बाद रविवार को इतनी बड़ी संख्या में भक्तों की आमद दर्ज की गई। इससे मंदिर परिसर और आसपास के बाजार गुलजार रहे।
वीकेंड पर श्रद्धालुओं की अच्छी आमद से स्थानीय दुकानदारों के चेहरों पर खुशी देखी गई। विशाल, नवरतन और अमित आदि दुकानदारों का कहना है कि कोहरे के कारण सामान्य दिनों में भीड़ कम थी, लेकिन रविवार को कारोबार बेहतर रहा। ज्वालामुखी मंदिर के अधिकारी मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि भीड़ को देखते हुए दर्शन व्यवस्था पूरी तरह सुचारू रखी गई थी और श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्ण तरीके से कतारबद्ध होकर माता की पावन ज्योतियों के दर्शन किए।

ज्वालामुखी मंदिर में रविवार को लाइनों में लगे श्रद्धालु । संवाद