{"_id":"6963c0f669e604c30d05280f","slug":"vivekananda-kendra-awareness-test-result-declared-muskan-tops-kangra-news-c-95-1-kng1002-215437-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: विवेकानंद केंद्र जागरूकता परीक्षा का परिणाम घोषित, मुस्कान ने किया टॉप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: विवेकानंद केंद्र जागरूकता परीक्षा का परिणाम घोषित, मुस्कान ने किया टॉप
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Mon, 12 Jan 2026 08:55 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
धर्मशाला। विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की कांगड़ा शाखा द्वारा नवंबर माह में आयोजित सामान्य जागरूकता परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल कांगड़ा की मुस्कान ने 11वीं कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया।
केंद्र के सह नगर प्रमुख विवेक शर्मा ने बताया कि परीक्षा का आयोजन कांगड़ा और मंडी जिलों के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में किया गया था। सभी मेधावी छात्रों को 20 जनवरी को ज्ञान ज्योति कॉलेज राजोल में आयोजित होने वाले समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। नौवीं कक्षा की श्रेणी में मंडी के पंजालग स्कूल के अर्णव ठाकुर प्रथम, रेलवे स्कूल नगरोटा बगवां ने रंजीत कुमार द्वितीय और सुजल जम्वाल तृतीय रहे।
वहीं, कक्षा 10वीं में अनायशा डीएवी कांगड़ा प्रथम, संयम न्यू एरा स्कूल छतड़ी द्वितीय और अन्विता जेटली रेनबो स्कूल नगरोटा बगवां तृतीय स्थान पर रहीं। 11वीं कक्षा की श्रेणी में डीएवी कांगड़ा की मुस्कान प्रथम, प्रियंका शर्मा द्वितीय और रेनबो स्कूल नगरोटा बगवां के सत्यम कारू तीसरे स्थान पर रहे। वहीं 12वीं कक्षा की श्रेणी में न्यू ईरा स्कूल छतड़ी के रितेश राणा ने प्रथम, मनस्वी भारद्वाज ने द्वितीय और डीएवी कांगड़ा के नंदन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
Trending Videos
केंद्र के सह नगर प्रमुख विवेक शर्मा ने बताया कि परीक्षा का आयोजन कांगड़ा और मंडी जिलों के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में किया गया था। सभी मेधावी छात्रों को 20 जनवरी को ज्ञान ज्योति कॉलेज राजोल में आयोजित होने वाले समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। नौवीं कक्षा की श्रेणी में मंडी के पंजालग स्कूल के अर्णव ठाकुर प्रथम, रेलवे स्कूल नगरोटा बगवां ने रंजीत कुमार द्वितीय और सुजल जम्वाल तृतीय रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, कक्षा 10वीं में अनायशा डीएवी कांगड़ा प्रथम, संयम न्यू एरा स्कूल छतड़ी द्वितीय और अन्विता जेटली रेनबो स्कूल नगरोटा बगवां तृतीय स्थान पर रहीं। 11वीं कक्षा की श्रेणी में डीएवी कांगड़ा की मुस्कान प्रथम, प्रियंका शर्मा द्वितीय और रेनबो स्कूल नगरोटा बगवां के सत्यम कारू तीसरे स्थान पर रहे। वहीं 12वीं कक्षा की श्रेणी में न्यू ईरा स्कूल छतड़ी के रितेश राणा ने प्रथम, मनस्वी भारद्वाज ने द्वितीय और डीएवी कांगड़ा के नंदन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।