{"_id":"6960f1bac5bb1ea02307a03d","slug":"car-collides-with-tree-in-dharamshala-one-youth-killed-three-injured-kangra-news-c-95-1-ssml1021-215046-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: धर्मशाला में पेड़ से टकराई कार<bha>;<\/bha> एक युवक की मौत, तीन घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: धर्मशाला में पेड़ से टकराई कार<bha>;</bha> एक युवक की मौत, तीन घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Sat, 10 Jan 2026 05:45 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पार्टी मना कर धर्मशाला की तरफ से वापस सकोह की ओर लौट रहे थे युवक
तेजरफ्तार बताई जा रही हादसे का कारण, सीसीटीवी फुटेज भी आई सामने
अमर उजाला ब्यूरो
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के पास वीरवार देर रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य घायल हैं। घायलों का उपचार क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में चल रहा है। हादसे का कारण चालक की लापरवाही बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार वीरवार रात करीब 11:40 बजे शिक्षा बोर्ड मुख्यालय के समीप एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतक की पहचान आदर्श बैंस पुत्र अशोक कुमार निवासी गांव जटेहड़ के रूप में हुई है, वहीं घायलों में अर्चित राणा, आदित्य चौधरी और अर्थव गुलेरिया शामिल हैं। बताया जा रहा है कि चारों युवक पार्टी मना कर धर्मशाला की तरफ से वापस सकोह की ओर लौट रहे थे।
पुलिस को दिए बयान में घायल अर्चित राणा ने बताया कि वे अपने चार साथियों के साथ कार में सवार होकर धर्मशाला बाजार से सकोह की तरफ जा रहे थे। रात करीब 11:40 बजे जब वे शिक्षा बोर्ड कार्यालय के पास पहुंचे तो चालक आदित्य चौधरी ने तेज रफ्तारी और लापरवाही के कारण गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और कार सीधे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने आदर्श बैंस को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों अर्चित राणा, आदित्य चौधरी और अथर्व गुलेरिया का उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार कार पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी, जिसे बाद में डिक्की की तलाशी लेने पर बरामद किया गया। वहीं इस हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रही है, जिसमें कार के तेज रफ्तार से जाने के साथ-साथ पेड़ से टकराना साफ-साफ दिखाई दे रहा है।
एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस ने चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। साथ ही हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।
Trending Videos
तेजरफ्तार बताई जा रही हादसे का कारण, सीसीटीवी फुटेज भी आई सामने
अमर उजाला ब्यूरो
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के पास वीरवार देर रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य घायल हैं। घायलों का उपचार क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में चल रहा है। हादसे का कारण चालक की लापरवाही बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार वीरवार रात करीब 11:40 बजे शिक्षा बोर्ड मुख्यालय के समीप एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतक की पहचान आदर्श बैंस पुत्र अशोक कुमार निवासी गांव जटेहड़ के रूप में हुई है, वहीं घायलों में अर्चित राणा, आदित्य चौधरी और अर्थव गुलेरिया शामिल हैं। बताया जा रहा है कि चारों युवक पार्टी मना कर धर्मशाला की तरफ से वापस सकोह की ओर लौट रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस को दिए बयान में घायल अर्चित राणा ने बताया कि वे अपने चार साथियों के साथ कार में सवार होकर धर्मशाला बाजार से सकोह की तरफ जा रहे थे। रात करीब 11:40 बजे जब वे शिक्षा बोर्ड कार्यालय के पास पहुंचे तो चालक आदित्य चौधरी ने तेज रफ्तारी और लापरवाही के कारण गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और कार सीधे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने आदर्श बैंस को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों अर्चित राणा, आदित्य चौधरी और अथर्व गुलेरिया का उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार कार पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी, जिसे बाद में डिक्की की तलाशी लेने पर बरामद किया गया। वहीं इस हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रही है, जिसमें कार के तेज रफ्तार से जाने के साथ-साथ पेड़ से टकराना साफ-साफ दिखाई दे रहा है।
एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस ने चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। साथ ही हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।