{"_id":"6978d0238ff458ddc30a72dd","slug":"devotees-were-assaulted-in-birta-local-youths-created-a-ruckus-kangra-news-c-95-1-kng1004-217826-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: बीरता में श्रद्धालुओं से मारपीट, स्थानीय युवकों ने किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: बीरता में श्रद्धालुओं से मारपीट, स्थानीय युवकों ने किया हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Wed, 28 Jan 2026 08:17 AM IST
विज्ञापन
बीरता में बीच सड़क हुई मारपीट के दौरान लगे जाम में फंसे लोग। -स्रोत : जागरूक पाठक
विज्ञापन
कांगड़ा। स्थानीय पुलिस थाना के अंतर्गत बीरता में मेरठ से आए एक श्रद्धालु परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। सोमवार देर शाम हुए इस झगड़े के कारण मुख्य सड़क मार्ग पर लंबा जाम लग गया। इससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार मंदिरों के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु परिवार की कुछ स्थानीय वाहन चालकों के साथ बहस हो गई थी। देखते ही देखते यह बहस मारपीट में बदल गई। आरोप है कि हमला करने वाले स्थानीय युवक नशे की हालत में थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और श्रद्धालु परिवार को सुरक्षित उनके गंतव्य की ओर रवाना किया।
पुलिस ने आरोपी युवकों को हिरासत में लेकर उनका मेडिकल परीक्षण भी करवाया है। एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने बताया कि इस मामले में पुलिस थाना द्वारा नियमानुसार आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार मंदिरों के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु परिवार की कुछ स्थानीय वाहन चालकों के साथ बहस हो गई थी। देखते ही देखते यह बहस मारपीट में बदल गई। आरोप है कि हमला करने वाले स्थानीय युवक नशे की हालत में थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और श्रद्धालु परिवार को सुरक्षित उनके गंतव्य की ओर रवाना किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने आरोपी युवकों को हिरासत में लेकर उनका मेडिकल परीक्षण भी करवाया है। एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने बताया कि इस मामले में पुलिस थाना द्वारा नियमानुसार आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है।