{"_id":"697995b7e1a82a068606c823","slug":"ivri-employee-murdered-after-love-marriage-of-two-months-in-bareilly-wife-and-her-family-accused-2026-01-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: दो महीने पहले लव मैरिज, अब पति का कत्ल, इस जिद पर अड़ी थी पत्नी; आईवीआरआई कर्मी की हत्या की पूरी कहानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: दो महीने पहले लव मैरिज, अब पति का कत्ल, इस जिद पर अड़ी थी पत्नी; आईवीआरआई कर्मी की हत्या की पूरी कहानी
अमर उजाला नेटवर्क, बरेली
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 28 Jan 2026 11:29 AM IST
विज्ञापन
सार
यूपी में एक और पति की हत्या का मामला सामने आया है। प्रेम-विवाह के दो महीने बाद आईवीआरआई कर्मी की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव फंदे पर लटका दिया। परिवार और पुलिस ने समझी आत्महत्या की है। लेकिन पोस्टमॉर्टम में हकीकत सामने आ गई। पत्नी और उसके परिवार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
IVRI employee murder
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विस्तार
बरेली में आईवीआरआई के संविदाकर्मी जितेंद्र यादव की गला दबाकर हत्या कर दी गई। शव फंदे पर लटका होने से शुरू में आत्महत्या का मामला मानकर परिवार ने पुलिस को सूचना दी और पत्नी ज्योति व उसके परिजनों के खिलाफ आत्महत्या को मजबूर करने की रिपोर्ट दर्ज करा दी।
पोस्टमॉर्टम में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। प्रेम-विवाह के दो महीने बाद हुई हत्या की वजह पर जांच की जा रही है। सोमवार सुबह इटावा के थाना ऊसरहार के गांव भाऊपुरा निवासी अजय कुमार ने इज्जतनगर इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह को बताया कि उनका भाई 33 वर्षीय जितेंद्र आईवीआरआई में संविदाकर्मी के रूप में कार्यरत था।
Trending Videos
पोस्टमॉर्टम में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। प्रेम-विवाह के दो महीने बाद हुई हत्या की वजह पर जांच की जा रही है। सोमवार सुबह इटावा के थाना ऊसरहार के गांव भाऊपुरा निवासी अजय कुमार ने इज्जतनगर इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह को बताया कि उनका भाई 33 वर्षीय जितेंद्र आईवीआरआई में संविदाकर्मी के रूप में कार्यरत था।
विज्ञापन
विज्ञापन
संपत्ति हड़पने के लिए जितेंद्र को प्रेमजाल में फंसाया
बरेली की दुर्गानगर कॉलोनी निवासी ज्योति प्रजापति ने जितेंद्र से परिचय बढ़ाया। संपत्ति हड़पने के लिए जितेंद्र को प्रेमजाल में फंसा लिया और दो माह पहले प्रेमविवाह कर लिया। इज्जतनगर के कैलाशपुरम में ज्योति जितेंद्र के साथ ज्योति रहने लगी।
बरेली की दुर्गानगर कॉलोनी निवासी ज्योति प्रजापति ने जितेंद्र से परिचय बढ़ाया। संपत्ति हड़पने के लिए जितेंद्र को प्रेमजाल में फंसा लिया और दो माह पहले प्रेमविवाह कर लिया। इज्जतनगर के कैलाशपुरम में ज्योति जितेंद्र के साथ ज्योति रहने लगी।
पुश्तैनी संपत्ति बेचकर मकान और कार खरीदने का बना रही थी दबाव
आरोप लगाया कि ज्योति, ज्योति का पिता कालीचरन, मां चमेली और भाई दीपक मिलकर जितेंद्र पर उसकी पुश्तैनी संपत्ति बेचकर मकान व कार खरीदने का दबाव बनाने लगे। जितेंद्र ने उनसे और अपनी मां से इसकी शिकायत की थी। जितेंद्र ने बताया था कि वह जमीन नहीं बेचना चाहते हैं, लेकिन पत्नी और ससुराल वाले दबाव बना रहे हैं। जितेंद्र ने अनहोनी होने की आशंका भी व्यक्त की थी।
आरोप लगाया कि ज्योति, ज्योति का पिता कालीचरन, मां चमेली और भाई दीपक मिलकर जितेंद्र पर उसकी पुश्तैनी संपत्ति बेचकर मकान व कार खरीदने का दबाव बनाने लगे। जितेंद्र ने उनसे और अपनी मां से इसकी शिकायत की थी। जितेंद्र ने बताया था कि वह जमीन नहीं बेचना चाहते हैं, लेकिन पत्नी और ससुराल वाले दबाव बना रहे हैं। जितेंद्र ने अनहोनी होने की आशंका भी व्यक्त की थी।
कार और मकान खरीदने की जिद पर अड़ी थी ज्योति
अजय ने बताया कि परिजनों ने ज्योति को समझाया, लेकिन वह कार और मकान खरीदने की जिद पर अड़ी रही। जितेंद्र के विरोध करने पर ज्योति उनके भाई को प्रताड़ित करती थी और दहेज के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी।
अजय ने बताया कि परिजनों ने ज्योति को समझाया, लेकिन वह कार और मकान खरीदने की जिद पर अड़ी रही। जितेंद्र के विरोध करने पर ज्योति उनके भाई को प्रताड़ित करती थी और दहेज के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी।
26 जनवरी को अजय कुमार को पता चला कि उनके भाई जितेंद्र का शव किराये के कमरे में लटका हुआ है। उन्हें लगता है कि जितेंद्र ने ज्योति और ससुरालवालों से तंग आकर जान दे दी। इज्जतनगर पुलिस ने ज्योति और उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।
हत्या की धारा बढ़ाई, ज्योति से पूछताछ शुरू
पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस और जितेंद्र के परिवार के लोग हैरत में रह गए। एसपी सिटी मानुष पारीक ने हत्या की धारा बढ़ाने का आदेश दिया तो पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट के आधार पर धारा बढ़ा दी गई। इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में महिला पुलिस ज्योति से पूछताछ कर रही है। वहीं ज्योति के परिवार को भी बुलाया गया है।
पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस और जितेंद्र के परिवार के लोग हैरत में रह गए। एसपी सिटी मानुष पारीक ने हत्या की धारा बढ़ाने का आदेश दिया तो पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट के आधार पर धारा बढ़ा दी गई। इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में महिला पुलिस ज्योति से पूछताछ कर रही है। वहीं ज्योति के परिवार को भी बुलाया गया है।
विजातीय विवाह से नाखुश थे परिजन
पुलिस की जांच के आधार पर एसपी सिटी ने बताया कि करीब सात साल से जितेंद्र और ज्योति एक-दूसरे को जानते थे और इसी बीच उनमें प्रेम पनप गया। फिर शादी के दो ही महीने में हत्या की नौबत कैसे आई, इस बिंदु पर पूछताछ और जांच चल रही है।
पुलिस की जांच के आधार पर एसपी सिटी ने बताया कि करीब सात साल से जितेंद्र और ज्योति एक-दूसरे को जानते थे और इसी बीच उनमें प्रेम पनप गया। फिर शादी के दो ही महीने में हत्या की नौबत कैसे आई, इस बिंदु पर पूछताछ और जांच चल रही है।
पता लगा है कि दूसरी जाति में बेटी के विवाह करने से ज्योति के परिवारवाले खुश नहीं थे। ज्यादा संभावना है कि पहले हत्यारों ने जितेंद्र का गला दबा दिया, बाद में इसे आत्महत्या दिखाने को फंदे से लटका दिया।
