सब्सक्राइब करें

UP: आवास से लेकर कलक्ट्रेट तक पांच घंटे अलंकार का हल्ला बोल; सिटी मजिस्ट्रेट के इस्तीफे के दो दिन का घटनाक्रम

अमर उजाला नेटवर्क, बरेली Published by: शाहरुख खान Updated Wed, 28 Jan 2026 08:10 AM IST
सार

बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट पद से इस्तीफा देने के दूसरे दिन मंगलवार को अलंकार अग्निहोत्री ने आवास से लेकर कलक्ट्रेट तक पांच घंटे तक हल्ला बोला। समर्थकों संग डीएम के चेंबर के सामने बरमादे में आकर प्रदर्शन किया और सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाकर नारेबाजी की।

विज्ञापन
Bareilly City Magistrate Alankar Agnihotri protest from his residence to Collectorate five hours timeline
Alankar Agnihotri Resign - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट पद से इस्तीफा देने के दूसरे दिन मंगलवार को अलंकार अग्निहोत्री काफी आक्रामक दिखे। सुबह उन्हें उनके आवास पर समर्थकों के साथ हाउस अरेस्ट कर लिया गया था। वह आवास पर समर्थकों के साथ बैठक नहीं कर पाए। 


11.00 बजे आवास के पहले गेट पर ताला लगा देख सिटी मजिस्ट्रेट मुख्य गेट की ओर बढ़े। वहां भी पुलिसकर्मियों का पहरा था। हालांकि पुलिस ने उन्हें देखकर गेट खोल दिया और वह समर्थकों संग सीधे कलक्ट्रेट पहुंचे, जहां गेट बंद कर दिया गया। 
 
Trending Videos
Bareilly City Magistrate Alankar Agnihotri protest from his residence to Collectorate five hours timeline
कलेक्ट्रेट में डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री व उनके समर्थन - फोटो : अमर उजाला
सड़क से कलक्ट्रेट तक पांच घंटे चला हल्ला बोल
इस पर वह जमीन पर धरने पर बैठ गए। समर्थकों संग सड़क से कलक्ट्रेट तक उनका हल्ला बोल लगभग पांच घंटे चला। फिर वह शाम को कलक्ट्रेट से निकलकर अपने सरकारी आवास चले गए, जहां उन्हें फिर से हाउस अरेस्ट कर लिया गया।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Bareilly City Magistrate Alankar Agnihotri protest from his residence to Collectorate five hours timeline
कलेक्ट्रेट का गेट बंद होने पर धरने बैठे सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री व उनके समर्थन जुटे लोग - फोटो : अमर उजाला
मीडिया के कैमरों से बचते दिखे अधिकारी
अलंकार अग्निहोत्री के कलक्ट्रेट गेट के पास जमीन पर धरने पर बैठ देखकर उनके साथी अधिकारियों में एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, एडीएम न्यायिक देश दीपक सिंह और एसडीएम सदर प्रमोद कुमार भी आए। यह सभी अधिकारी मीडिया के कैमरों से बचते दिखे और कोई टिप्पणी नहीं की। 
Bareilly City Magistrate Alankar Agnihotri protest from his residence to Collectorate five hours timeline
कलेक्ट्रेट का गेट बंद होने पर धरने बैठे सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री व उनके समर्थन जुटे लोग - फोटो : अमर उजाला
पुलिस ने मीडिया कर्मियों को रोका तो अलंकार ने जताई नाराजगी 
साथी अधिकारी उन्हें डीएम से मिलाकर बात कराने के बहाने कलक्ट्रेट सभागार ले गए, जहां एडीएम सिटी और पुलिस ने मीडिया कर्मियों को रोका तो अलंकार ने नाराजगी जताई। कुछ ही देर में वह समर्थकों संग सभागार से बाहर डीएम के चेंबर के सामने बरामदे में आकर प्रदर्शन किए और सरकार की तानाशाही का आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी की। 
विज्ञापन
Bareilly City Magistrate Alankar Agnihotri protest from his residence to Collectorate five hours timeline
कलेक्ट्रेट से जाते सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री अपने समर्थको के साथ - फोटो : अमर उजाला
फिर वह कलक्ट्रेट से निकलकर चौकी चौराहा के पास सेठ दामोदर स्वरूप पार्क पहुंचे, जहां समर्थकों को अपराह्न 3.30 बजे फिर कलक्ट्रेट चलकर डीएम से मिलने की बात कहकर आवास चले गए। 

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed