Lakhimpur Kheri: घर में फंदे से लटका मिला दुष्कर्म पीड़िता का शव, एक दिन पहले ही आरोपी पर दर्ज कराई थी रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी के धौरहरा क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़ित किशोरी का शव उसके ही घर के कमरे में फंदे से लटका मिला। किशोरी के परिजन ने एक दिन पहले ही गैर समुदाय के युवक के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।
विस्तार
लखीमपुर खीरी के धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म पीड़ित 17 वर्षीय किशोरी का शव बुधवार सुबह घर के अंदर फंदे से लटका मिला। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जांच शुरू कर दी है।
पीड़ि किशोरी के परिजन ने एक दिन पहले ही गांव के गैर समुदाय के आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया था। मंगलवार को ही किशोरी के बयान की वीडियोग्राफी भी कराई गई थी। बुधवार को उसका मेडिकल परीक्षण होना था, लेकिन उससे पहले ही किशोरी ने आत्मघाती कदम उठा लिया।
अंदर से बंद था कमरे का दरवाजा
परिजनों के अनुसार बुधवार सुबह किशोरी अपने कमरे में थी। काफी देर तक बाहर न आने पर जब दरवाजा खटखटाया गया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा तोड़कर देखा गया तो वह फंदे पर लटकी थी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
सीओ शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।
