{"_id":"6978fea093221de31b027a3e","slug":"hearing-of-tikunia-violence-case-will-be-held-today-also-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1008-166919-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: आज भी होगी तिकुनिया हिंसा कांड की सुनवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: आज भी होगी तिकुनिया हिंसा कांड की सुनवाई
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Tue, 27 Jan 2026 11:36 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लखीमपुर। तिकुनिया हिंसा कांड की सुनवाई के दौरान एडीजे देवेंद्रनाथ सिंह की अदालत में मंगलवार को गवाह गुरमीत सिंह रंधावा ने अपने बयान दर्ज कराए। इनकी मुख्य परीक्षा के बाद अदालत में बचाव पक्ष की ओर से जिरह प्रारंभ कर दी गई है लेकिन अदालती समयावधि पूरी होने तक जिरह पूरी न होने के कारण अदालत ने बुधवार को भी मामले की सुनवाई जारी रखने का आदेश दिया है।
तिकुनिया हिंसा कांड मामले में जिला शासकीय अधिवक्ता अरविंद त्रिपाठी और वादी के वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश सिंह मुन्ना ने मंगलवार को सुनवाई के दौरान तिकुनिया थाना क्षेत्र के बनवीरपुर निवासी गुरमीत सिंह रंधावा को अदालत में पेश किया, जो आरोपी आशीष मिश्र मोनू के मकान के थोड़ी ही दूरी पर रहने वाला है। उसने अदालत में बयान दर्ज कराते हुए तीन अक्तूबर को हुई हिंसक वारदात की पूरी कहानी सिलसिलेवार बताई।
मुख्य परीक्षा के बाद अदालत में बचाव पक्ष की जिरह शुरू हो गई है लेकिन अदालती समयावधि पूरी होने के बाद भी सवाल जवाब खत्म नहीं हुए तो अदालत ने बुधवार को भी जिरह जारी रखने का आदेश देते हुए 28 जनवरी की तारीख मुकर्रर की है। संवाद
Trending Videos
तिकुनिया हिंसा कांड मामले में जिला शासकीय अधिवक्ता अरविंद त्रिपाठी और वादी के वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश सिंह मुन्ना ने मंगलवार को सुनवाई के दौरान तिकुनिया थाना क्षेत्र के बनवीरपुर निवासी गुरमीत सिंह रंधावा को अदालत में पेश किया, जो आरोपी आशीष मिश्र मोनू के मकान के थोड़ी ही दूरी पर रहने वाला है। उसने अदालत में बयान दर्ज कराते हुए तीन अक्तूबर को हुई हिंसक वारदात की पूरी कहानी सिलसिलेवार बताई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य परीक्षा के बाद अदालत में बचाव पक्ष की जिरह शुरू हो गई है लेकिन अदालती समयावधि पूरी होने के बाद भी सवाल जवाब खत्म नहीं हुए तो अदालत ने बुधवार को भी जिरह जारी रखने का आदेश देते हुए 28 जनवरी की तारीख मुकर्रर की है। संवाद
