बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट पद से इस्तीफा देने के बाद दूसरे दिन मंगलवार को अलंकार अग्निहोत्री काफी आक्रामक नजर आए। सुबह उन्हें सरकारी आवास पर समर्थकों के साथ बैठक करने से रोके जाने और हाउस अरेस्ट किए जाने के बाद अलंकार 11:30 बजे डीएम से मिलने के लिए कलक्ट्रेट पहुंचे। लेकिन कलक्ट्रेट का गेट बंद होने से वह समर्थकों के साथ गेट के पास ही जमीन पर बैठकर धरना देने लगे। लगभग घंटे भर वह जमीन पर ही बैठे रहे और उनके समर्थक नारेबाजी भी करते रहे। इस बीच एडीएम सिटी सौरभ दुबे, एडीएम न्यायिक देश दीपक सिंह, एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह और पुलिस के अधिकारी कलक्ट्रेट गेट पर ही मौजूद रहे, लेकिन वह लोग मीडिया के कैमरों से बचते नजर आए।
Alankar Agnihotri: अलंकार अग्निहोत्री ने शासन-प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- डीएम से एक सवाल पूछना था
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Tue, 27 Jan 2026 02:29 PM IST
सार
Alankar Agnihotri News: बरेली में निलंबित पीसीएस अफसर अलंकार अग्निहोत्री ने मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर तीन घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। सरकार विरोधी नारेबाजी की। तमाम समर्थक उनके साथ रहे। इससे कलक्ट्रेट में अफरातफरी का माहौल बना रहा।
विज्ञापन
