धर्मशाला: पेड़ से टकराई पार्टी कर लौट रहे युवकों की कार; एक की मौत, तीन घायल
स्कूल शिक्षा बोर्ड के पास गुरुवार देर रात एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं। घायलों का उपचार क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में चल रहा है।
विस्तार
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के पास गुरुवार देर रात एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं। घायलों का उपचार क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में चल रहा है। यह हादसा कार चालक की लापरवाही के कारण बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार रात करीब 11:40 बजे शिक्षा बोर्ड मुख्यालय के समीप एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतक की पहचान आदर्श बैंस पुत्र अशोक कुमार निवासी गांव जटेहड़ के रूप में हुई है, वहीं घायलों में अर्चित राणा, आदित्य चौधरी और अर्थव गुलेरिया शामिल हैं। बताया जा रहा है कि चारों युवक पार्टी मना कर धर्मशाला की तरफ से वापस सकोह की ओर लौट रहे थे।
पुलिस को दिए बयान में घायल अर्चित राणा ने बताया कि वह अपने चार साथियों के साथ कार में सवार होकर धर्मशाला बाजार से सकोह की तरफ जा रहे थे। रात करीब 11:40 बजे जब वे शिक्षा बोर्ड कार्यालय के पास पहुंचे तो चालक आदित्य चौधरी ने तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और कार सीधे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को गाड़ी से निकालकर क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने आदर्श बैंस को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों अर्चित राणा, आदित्य चौधरी और अथर्व गुलेरिया का उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार कार पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी, जिसे बाद में डिक्की की तलाशी लेने पर बरामद किया गया। वहीं इस हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रही है, जिसमें कार के तेज रफ्तार से जाने के साथ पेड़ से टकराना साफ-साफ दिखाई दे रहा है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस ने चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। साथ ही हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।
घर आ रहे युवक की दुर्घटना में मौत
ग्राम पंचायत बाड़ी के गांव बुआला के युवक की देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक की पहचान मंगल सिंह (37) पुत्र जोगिंद्र सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मंगल सिंह स्कूटी से वीरवार रात करीब 8:30 बजे अपने घर बुआला के निकला लेकिन घाटी पुल के समीप उसकी स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। युवक जब रात 10:30 बजे तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसको फोन किए लेकिन युवक ने फोन नहीं उठाया। युवक के फोन न उठाने के बाद परिजनों ने अपने स्तर पर युवक को ढूंढना शुरू कर दिया व संसारपुर टैरस पुलिस को भी इसकी सूचना दी। वहीं संसारपुर टैरस पुलिस ने युवक की लोकेशन ट्रेस कर उसे घाटी पुल के समीप सड़क से नीचे स्कूटी सहित गिरा पाया, जिसके बाद पुलिस ने युवक को बीबीएमबी अस्पताल तलवाड़ा पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस जिला देहरा के एसपी मयंक चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने युवक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।