{"_id":"69567b98380bdd79a702ebb7","slug":"flights-resumed-in-bir-billing-after-four-days-kangra-news-c-95-1-ssml1021-213863-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: बीड़ बिलिंग में चार दिन के बाद शुरू हुईं उड़ानें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: बीड़ बिलिंग में चार दिन के बाद शुरू हुईं उड़ानें
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Fri, 02 Jan 2026 07:18 AM IST
विज्ञापन
बिलिंग से टैंडम उड़ान भरने के बाद पैराग्लाइडर। स्रोत: जागरूक पाठक
विज्ञापन
नववर्ष के पहले दिन 300 से अधिक टेंडम उड़ानों को दिया अंजाम
संवाद न्यूज एजेंसी
बैजनाथ (कांगड़ा)। पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध बीड़ बिलिंग में चार दिन के बाद वीरवार को नववर्ष पर देवताओं के आशीर्वाद के बाद पैराग्लाइडिंग उड़ानें फिर शुरू हो गई हैं। बिलिंग में पिछले दिनों हुई दुर्घटना के कारण पायलट उड़ान नहीं भर रहे थे। बुधवार को टेक ऑफ प्वाइंट पर पूजा-अर्चना की गई थी और पायलटों ने मां सत्यवादनी के दरबार में हाजिरी भरी थी।
नए साल के पहले दिन वीरवार को 300 से अधिक टेंडम उड़ानों को अंजाम दिया गया। पायलटों के दस्तावेजों की जांच के बाद ही उन्हें उड़ान की अनुमति दी गई। वहीं, नववर्ष की संध्या पर बीड़ के होटल, होम स्टे और गेस्ट हाउस 80 फीसदी पर्यटकों से पैक रहे। यहां तक कि पार्किंग के लिए जगह न मिलने पर लैंडिंग साइट पर भी वाहनों का जमावड़ा लगा रहा।
नववर्ष पर्यटन सीजन के लिए उम्मीद की किरण ले कर आया है। आने वाले दिनों में बिलिंग और राजगुंधा में बर्फबारी होने पर पर्यटकों की आवाजाही बढ़ सकती है। बीड़ होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश अबरोल का कहना है कि लंबे अंतराल के बाद बीड़ में पर्यटकों की चहल पहल देखने को मिली है। एसडीएम संकल्प गौतम ने बताया कि पायलटों के दस्तावेजों और अन्य उपकरणों की नियमित जांच जारी रहेगी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बैजनाथ (कांगड़ा)। पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध बीड़ बिलिंग में चार दिन के बाद वीरवार को नववर्ष पर देवताओं के आशीर्वाद के बाद पैराग्लाइडिंग उड़ानें फिर शुरू हो गई हैं। बिलिंग में पिछले दिनों हुई दुर्घटना के कारण पायलट उड़ान नहीं भर रहे थे। बुधवार को टेक ऑफ प्वाइंट पर पूजा-अर्चना की गई थी और पायलटों ने मां सत्यवादनी के दरबार में हाजिरी भरी थी।
नए साल के पहले दिन वीरवार को 300 से अधिक टेंडम उड़ानों को अंजाम दिया गया। पायलटों के दस्तावेजों की जांच के बाद ही उन्हें उड़ान की अनुमति दी गई। वहीं, नववर्ष की संध्या पर बीड़ के होटल, होम स्टे और गेस्ट हाउस 80 फीसदी पर्यटकों से पैक रहे। यहां तक कि पार्किंग के लिए जगह न मिलने पर लैंडिंग साइट पर भी वाहनों का जमावड़ा लगा रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
नववर्ष पर्यटन सीजन के लिए उम्मीद की किरण ले कर आया है। आने वाले दिनों में बिलिंग और राजगुंधा में बर्फबारी होने पर पर्यटकों की आवाजाही बढ़ सकती है। बीड़ होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश अबरोल का कहना है कि लंबे अंतराल के बाद बीड़ में पर्यटकों की चहल पहल देखने को मिली है। एसडीएम संकल्प गौतम ने बताया कि पायलटों के दस्तावेजों और अन्य उपकरणों की नियमित जांच जारी रहेगी।