{"_id":"694695f2b5012f74980e498e","slug":"gift-of-anganwadi-cum-creche-centre-to-kangra-kangra-news-c-95-1-kng1037-211697-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: कांगड़ा को आंगनबाड़ी सह क्रैच सेंटर की सौगात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: कांगड़ा को आंगनबाड़ी सह क्रैच सेंटर की सौगात
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Sun, 21 Dec 2025 05:55 AM IST
विज्ञापन
कांगड़ा में आंगनबाड़ी सह क्रैच सेंटर का उद्घाटन करते जिलाधीश कांगड़ा और अन्य। -स्रोत : जागरुक प
विज्ञापन
कांगड़ा। कांगड़ा सर्किल की पहली आंगनबाड़ी सह क्रैच सेंटर की सुविधा अब धरातल पर उतर आई है। साढ़े आठ लाख रुपये की लागत से बने इस आधुनिक भवन का उपायुक्त हेमराज बैरवा ने शनिवार को उद्घाटन किया। क्रैच सेंटर से न केवल बच्चों के सर्वांगीण विकास में मदद मिलेगी, बल्कि क्षेत्र की कामकाजी महिलाओं को बच्चों की देखभाल के लिए एक सुरक्षित और विश्वसनीय ठिकाना मिल गया है।
इस मौके पर उपायुक्त के साथ एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल, बीडीओ पारुल कटियार और सीडीपीओ संदीप बग्गा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। एसडीएम इशांत जसवाल ने कहा कि इस भवन के निर्माण पर 8.5 लाख रुपये व्यय किए गए हैं, ताकि बच्चों को एक बेहतर और आरामदायक वातावरण मिल सके। समारोह के दौरान उपायुक्त ने तीन गर्भवती महिलाओं को न्यूट्रीशन किट भी वितरित कीं।
उन्होंने स्वास्थ्य कार्ड के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि बच्चों की शारीरिक वृद्धि (ग्रोथ) को इन कार्ड्स पर निरंतर अंकित किया जाना चाहिए। स्वास्थ्य मानकों की नियमित निगरानी से ही कुपोषण जैसी समस्याओं पर लगाम लगाई जा सकती है। उपायुक्त ने केंद्र में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं से उनके दैनिक कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के टिप्स दिए और निर्देश दिए कि केंद्रों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। इस दौरान उन्होंने एसडीएम कांगड़ा के साथ शहर में चल रहे अन्य विकास कार्यों की प्रगति पर भी चर्चा की।
संवाद
Trending Videos
इस मौके पर उपायुक्त के साथ एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल, बीडीओ पारुल कटियार और सीडीपीओ संदीप बग्गा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। एसडीएम इशांत जसवाल ने कहा कि इस भवन के निर्माण पर 8.5 लाख रुपये व्यय किए गए हैं, ताकि बच्चों को एक बेहतर और आरामदायक वातावरण मिल सके। समारोह के दौरान उपायुक्त ने तीन गर्भवती महिलाओं को न्यूट्रीशन किट भी वितरित कीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने स्वास्थ्य कार्ड के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि बच्चों की शारीरिक वृद्धि (ग्रोथ) को इन कार्ड्स पर निरंतर अंकित किया जाना चाहिए। स्वास्थ्य मानकों की नियमित निगरानी से ही कुपोषण जैसी समस्याओं पर लगाम लगाई जा सकती है। उपायुक्त ने केंद्र में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं से उनके दैनिक कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के टिप्स दिए और निर्देश दिए कि केंद्रों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। इस दौरान उन्होंने एसडीएम कांगड़ा के साथ शहर में चल रहे अन्य विकास कार्यों की प्रगति पर भी चर्चा की।
संवाद