सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Kangra News ›   Gupt Navratri 2026 of Magha month has begun at the Shaktipeeth Jwalamukhi for world peace and welfare.

Kangra: विश्व शांति और कल्याण के लिए शक्तिपीठ ज्वालामुखी में गुप्त नवरात्र शुरू, 81 पुजारी करेंगे विशेष पूजा

संवाद न्यूज एजेंसी, ज्वालामुखी(कांगड़ा)। Published by: Krishan Singh Updated Mon, 19 Jan 2026 01:05 PM IST
विज्ञापन
सार

गुप्त नवरात्र 27 जनवरी तक चलेंगे, जिनके दौरान विश्व शांति, विश्व कल्याण, सुख-समृद्धि और मानव कल्याण की भावना से विशेष पूजा, जाप व अनुष्ठान किए जाएंगे। 

Gupt Navratri 2026 of Magha month has begun at the Shaktipeeth Jwalamukhi for world peace and welfare.
शक्तिपीठ ज्वालामुखी में गुप्त नवरात्र शुरू। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में माघ के पावन गुप्त नवरात्रों का शुभारंभ विधिवत रूप से हो गया है। ये गुप्त नवरात्र 27 जनवरी तक चलेंगे, जिनके दौरान विश्व शांति, विश्व कल्याण, सुख-समृद्धि और मानव कल्याण की भावना से विशेष पूजा, जाप व अनुष्ठान किए जाएंगे। गुप्त नवरात्रों का विधिवत शुभारंभ डीसी कांगड़ा हेमराज वैरवा एवं उनकी पत्नी की से मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। इस अवसर पर एसडीएम ज्वालामुखी डॉ. संजीव शर्मा, मंदिर अधिकारी मनोहर लाल शर्मा, तहसीलदार राहुल शर्मा, मंदिर न्यास सदस्य दिव्यांशु भूषण दत्त, उदय शंकर शर्मा, जितेश शर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में पुजारी वर्ग उपस्थित रहा। पुजारी महासभा प्रधान अविनेंद्र शर्मा ने डीसी कांगड़ा से विधिवत संकल्प, पूजा-अर्चना व कन्या पूजन संपन्न करवाया। साथ ही पुजारी वर्ग व पंडितों को माता के पाठ का संकल्प भी दिलवाया गया।

Trending Videos

गुप्त नवरात्रों के दौरान 81 पुजारी व पंडित लगातार आठ दिनों तक विशेष पूजा करेंगे। इस दौरान मां ज्वाला के मूल मंत्र, बटुक भैरव, गणपति, और गायत्री सहित विभिन्न देवताओं के वैदिक और तांत्रिक मंत्रों का जाप किया जाएगा। पुजारी वर्ग की ओर से मंत्र जाप कर विश्व शांति और विश्व कल्याण की कामना की जाएगी। मंदिर न्यास एवं पुजारी महासभा प्रधान अविनेंद्र शर्मा ने बताया कि शक्तिपीठ ज्वालामुखी में प्राचीन परंपराओं का पूरी निष्ठा से निर्वहन किया जा रहा है। परंपरा के अनुसार गुप्त नवरात्रों में की जाने वाली साधना विशेष रूप से विश्व मंगल, सुख-शांति और समृद्धि के लिए समर्पित होती है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में नवरात्र मां दुर्गा की साधना का अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है, जबकि तंत्र साधना के लिए गुप्त नवरात्र विशेष माने जाते हैं। माघ और आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली नवरात्रि को गुप्त नवरात्र कहा जाता है, जिनकी जानकारी बहुत कम लोगों को होती है। इस अवसर पर डीसी कांगड़ा हेमराज वैरवा ने समस्त प्रदेशवासियों को गुप्त नवरात्रों की शुभकामनाएं दीं और माता ज्वाला से पूरे विश्व के कल्याण, सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed