{"_id":"696ddea6275b200b0c0f7d34","slug":"video-secret-navratri-of-the-month-of-magha-has-begun-at-the-shaktipeeth-jwalamukhi-2026-01-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"विश्व शांति और कल्याण के लिए शक्तिपीठ ज्वालामुखी में गुप्त नवरात्र शुरू, 81 पुजारी आठ दिन करेंगे विशेष पूजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
विश्व शांति और कल्याण के लिए शक्तिपीठ ज्वालामुखी में गुप्त नवरात्र शुरू, 81 पुजारी आठ दिन करेंगे विशेष पूजा
विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में माघ के पावन गुप्त नवरात्रों का शुभारंभ विधिवत रूप से हो गया है। ये गुप्त नवरात्र 27 जनवरी तक चलेंगे, जिनके दौरान विश्व शांति, विश्व कल्याण, सुख-समृद्धि और मानव कल्याण की भावना से विशेष पूजा, जप, तप व अनुष्ठान किए जाएंगे। गुप्त नवरात्रों का विधिवत शुभारंभ डीसी कांगड़ा हेमराज वैरवा एवं उनकी पत्नी की से मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। इस अवसर पर एसडीएम ज्वालामुखी डॉ. संजीव शर्मा, मंदिर अधिकारी मनोहर लाल शर्मा, तहसीलदार राहुल शर्मा, मंदिर न्यास सदस्य दिव्यांशु भूषण दत्त, उदय शंकर शर्मा, जितेश शर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में पुजारी वर्ग उपस्थित रहा। पुजारी महासभा प्रधान अविनेंद्र शर्मा ने डीसी कांगड़ा से विधिवत संकल्प, पूजा-अर्चना एवं कन्या पूजन संपन्न करवाया। साथ ही पुजारी वर्ग व विद्वान पंडितों को माता के पाठ का संकल्प भी दिलवाया गया। गुप्त नवरात्रों के दौरान 81 पुजारी व पंडित लगातार आठ दिनों तक विशेष पूजा करेंगे। इस दौरान मां ज्वाला के मूल मंत्र, बटुक भैरव, गणपति, और गायत्री सहित विभिन्न देवताओं के वैदिक और तांत्रिक मंत्रों का जाप किया जाएगा। पुजारी वर्ग की ओर से मंत्र जाप कर विश्व शांति और विश्व कल्याण की कामना की जाएगी। मंदिर न्यास एवं पुजारी महासभा प्रधान अविनेंद्र शर्मा ने बताया कि शक्तिपीठ ज्वालामुखी में प्राचीन परंपराओं का पूरी निष्ठा से निर्वहन किया जा रहा है। परंपरा के अनुसार गुप्त नवरात्रों में की जाने वाली साधना विशेष रूप से विश्व मंगल, सुख-शांति और समृद्धि के लिए समर्पित होती है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में नवरात्र मां दुर्गा की साधना का अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है, जबकि तंत्र साधना के लिए गुप्त नवरात्र विशेष माने जाते हैं। माघ और आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली नवरात्रि को गुप्त नवरात्र कहा जाता है, जिनकी जानकारी बहुत कम लोगों को होती है।
इस अवसर पर डीसी कांगड़ा हेमराज वैरवा ने समस्त प्रदेशवासियों को गुप्त नवरात्रों की शुभकामनाएं दीं और माता ज्वाला से पूरे विश्व के कल्याण, सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।