{"_id":"696ce9465b04f404df0e27e1","slug":"wine-conductors-team-won-the-cricket-match-kangra-news-c-95-1-ssml1019-216505-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: वाइन कंडक्टर की टीम ने जीता क्रिकेट का मुकाबला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: वाइन कंडक्टर की टीम ने जीता क्रिकेट का मुकाबला
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Mon, 19 Jan 2026 07:37 AM IST
विज्ञापन
खैरा में क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता टीम को सम्मानित करते विधायक विपिन सिंह परमार। -स्रोत: आय
विज्ञापन
खैरा (कांगड़ा)। माता सुन्यारी मेले के उपलक्ष्य में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता में वाइन कंडक्टर की टीम विजेता और राइजिंग स्टार पुनर की टीम उपविजेता रही। मुख्यातिथि सुलह के विधायक विपिन सिंह परमार ने विजेता टीम को 11,000 और उपविजेता को 7,100 रुपये देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर की प्रतियोगिताओं से ही खिलाड़ी आगे आते हैं। आज के दौर में खेलों के माध्यम से ग्रामीण खिलाड़ी खूब नाम कमा रहे हैं। ऐसी प्रतियोगिताएं युवाओं को मंच प्रदान करती हैं।
विधायक परमार ने मुख्यमंत्री के कैबिनेट फेरबदल वाले बयान पर पलटवार करते हुए इसे तीन साल की नाकामी और घबराहट बताया। उन्होंने कहा कि सरकार अब फेरबदल नहीं, बोरिया बिस्तर समेटने की तैयारी करे। परमार ने आरोप लगाया कि 1500 रुपये देना तो दूर, सरकार ने महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा पर भी बोझ डाल दिया है और अब 236 रुपये का कार्ड थमाने की योजना बनाई जा रही है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष हंस राज चौधरी, रवि दत्त शर्मा,नीरज मेहरा, मुनीश, रजनीश ठाकुर, गौरव, अभिषेक सहित अन्य कार्यकर्ता और अन्य लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर की प्रतियोगिताओं से ही खिलाड़ी आगे आते हैं। आज के दौर में खेलों के माध्यम से ग्रामीण खिलाड़ी खूब नाम कमा रहे हैं। ऐसी प्रतियोगिताएं युवाओं को मंच प्रदान करती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विधायक परमार ने मुख्यमंत्री के कैबिनेट फेरबदल वाले बयान पर पलटवार करते हुए इसे तीन साल की नाकामी और घबराहट बताया। उन्होंने कहा कि सरकार अब फेरबदल नहीं, बोरिया बिस्तर समेटने की तैयारी करे। परमार ने आरोप लगाया कि 1500 रुपये देना तो दूर, सरकार ने महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा पर भी बोझ डाल दिया है और अब 236 रुपये का कार्ड थमाने की योजना बनाई जा रही है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष हंस राज चौधरी, रवि दत्त शर्मा,नीरज मेहरा, मुनीश, रजनीश ठाकुर, गौरव, अभिषेक सहित अन्य कार्यकर्ता और अन्य लोग मौजूद रहे।