{"_id":"68cbf04a82236b5512047399","slug":"multan-roads-reopen-for-small-vehicles-after-28-days-kangra-news-c-95-1-ssml1021-196380-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: 28 दिन बाद छोटे वाहनों के लिए बहाल हुईं मुल्थान की सड़कें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: 28 दिन बाद छोटे वाहनों के लिए बहाल हुईं मुल्थान की सड़कें
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Thu, 18 Sep 2025 05:14 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
मुल्थान (कांगड़ा)। दुर्गम तहसील मुल्थान के बरोट क्षेत्र की मुख्य दोनों सड़कें मुल्थान-बड़ागांव और मुल्थान-बरोट-लोहारड़ी वीरवार को 28 दिन बाद छोटी गाड़ियों के लिए बहाल कर दी हैं। ये सड़कें भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से बंद थीं। इस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
क्षेत्र के किसानों राम चंद, डागू राम, पूजा, अर्चना, कर्म सिंह, निहालू, मंगत राम, लीला, मोती राम, मान सिंह, रिंकु ने कहा कि उनकी सब्जियां एक महीने से सड़क मार्ग बंद होने से खेतों में खराब हो रही थीं। इसके चलते किसानों को लाखों रुपये का नुकसान झेलना पड़ा। अब सड़क मार्ग खुलने से उन्हें भी राहत मिलेगी। वहीं लोक निर्माण विभाग बीड़ के एसडीओ अरविंद शर्मा और तहसीलदार हरीश ठाकुर ने बताया कि सड़क मार्ग को छोटी गाड़ियों के लिए बहाल कर दिए हैं। जल्द ही सड़कों को बड़ी गाड़ियों के लिए भी खोल दिया जाएगा। संवाद

क्षेत्र के किसानों राम चंद, डागू राम, पूजा, अर्चना, कर्म सिंह, निहालू, मंगत राम, लीला, मोती राम, मान सिंह, रिंकु ने कहा कि उनकी सब्जियां एक महीने से सड़क मार्ग बंद होने से खेतों में खराब हो रही थीं। इसके चलते किसानों को लाखों रुपये का नुकसान झेलना पड़ा। अब सड़क मार्ग खुलने से उन्हें भी राहत मिलेगी। वहीं लोक निर्माण विभाग बीड़ के एसडीओ अरविंद शर्मा और तहसीलदार हरीश ठाकुर ने बताया कि सड़क मार्ग को छोटी गाड़ियों के लिए बहाल कर दिए हैं। जल्द ही सड़कों को बड़ी गाड़ियों के लिए भी खोल दिया जाएगा। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन