{"_id":"6947f6888dfd19fb86061d38","slug":"pickup-truck-carrying-khair-girl-seized-two-detained-kangra-news-c-95-1-kng1004-211957-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: खैर के लड़की से भरा पिकअप ट्राला जब्त, दो हिरासत में लिए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: खैर के लड़की से भरा पिकअप ट्राला जब्त, दो हिरासत में लिए
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Sun, 21 Dec 2025 07:00 PM IST
विज्ञापन
ढलियारा में खैर की लकड़ी के साथ पकड़ा वाहन और वन विभाग की टीम। -स्रोत : विभाग
विज्ञापन
देहरागोपीपुर (कांगड़ा)। ढलियारा क्षेत्र में वन विभाग ने अवैध कटान और तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने शनिवार देर रात नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप ट्राला को खैर की लकड़ी के साथ पकड़ा है। इस दौरान दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार बीओ सदवां सुनील कुमार की अगुवाई में वन विभाग की संयुक्त टीम ने ढलियारा के निकट सूरजपुर में विशेष नाका लगाया था। इस दौरान एक संदिग्ध पिकअप ट्राला को चेकिंग के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन के भीतर से खैर के 24 अवैध मोछे (लकड़ी के लट्ठे) बरामद हुए।
चालक मौके पर लकड़ी से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका, जिसके बाद विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लकड़ी और वाहन को कब्जे में ले लिया। डीएफओ सन्नी वर्मा ने कहा कि दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और उनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार बीओ सदवां सुनील कुमार की अगुवाई में वन विभाग की संयुक्त टीम ने ढलियारा के निकट सूरजपुर में विशेष नाका लगाया था। इस दौरान एक संदिग्ध पिकअप ट्राला को चेकिंग के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन के भीतर से खैर के 24 अवैध मोछे (लकड़ी के लट्ठे) बरामद हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
चालक मौके पर लकड़ी से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका, जिसके बाद विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लकड़ी और वाहन को कब्जे में ले लिया। डीएफओ सन्नी वर्मा ने कहा कि दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और उनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।