{"_id":"696cdff2a55b585478052f9b","slug":"the-portal-of-matru-vandana-yojana-has-been-down-for-two-months-women-are-wandering-for-registration-kangra-news-c-95-1-kng1005-216431-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: दो माह से मातृ वंदना योजना का पोर्टल ठप, पंजीकरण को भटक रहीं महिलाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: दो माह से मातृ वंदना योजना का पोर्टल ठप, पंजीकरण को भटक रहीं महिलाएं
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Mon, 19 Jan 2026 06:57 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
धर्मशाला। प्रदेश में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का पोर्टल तकनीकी समस्याओं की भेंट चढ़ गया है। पिछले दो महीनों से सर्वर डाउन होने के कारण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण नहीं कर पा रही हैं। इस तकनीकी बाधा की वजह से पात्र लाभार्थियों का डेटा ऑनलाइन अपलोड नहीं हो पा रहा, जिससे महिलाओं को मिलने वाली वित्तीय सहायता अधर में लटक गई है।
उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत पहला बच्चा होने पर 5,000 रुपये और दूसरा बच्चा लड़की होने पर 6,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। डेटा अपलोड न होने से सैंकड़ों महिलाएं इस लाभ से वंचित हैं। समय पर पंजीकरण न होने से पात्र महिलाओं में योजना का लाभ न मिलने का डर बना हुआ है। वर्तमान में सारा डेटा ऑनलाइन प्रक्रिया पर निर्भर है, ऐसे में पोर्टल का काम न करना योजना के क्रियान्वयन पर सवाल खड़े कर रहा है।
धर्मशाला के सीडीपीओ रमेश कुमार ने बताया कि पोर्टल पर गंभीर तकनीकी दिक्कतें चल रही हैं। इसके कारण जमीनी स्तर पर कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को डेटा फीड करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संवाद
Trending Videos
उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत पहला बच्चा होने पर 5,000 रुपये और दूसरा बच्चा लड़की होने पर 6,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। डेटा अपलोड न होने से सैंकड़ों महिलाएं इस लाभ से वंचित हैं। समय पर पंजीकरण न होने से पात्र महिलाओं में योजना का लाभ न मिलने का डर बना हुआ है। वर्तमान में सारा डेटा ऑनलाइन प्रक्रिया पर निर्भर है, ऐसे में पोर्टल का काम न करना योजना के क्रियान्वयन पर सवाल खड़े कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
धर्मशाला के सीडीपीओ रमेश कुमार ने बताया कि पोर्टल पर गंभीर तकनीकी दिक्कतें चल रही हैं। इसके कारण जमीनी स्तर पर कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को डेटा फीड करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संवाद