{"_id":"68c55a595a809505d2045dcd","slug":"there-will-be-recruitment-for-17-posts-in-anganwadi-centers-of-nagarota-bagwan-kangra-news-c-95-1-kng1018-195498-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: नगरोटा बगवां के आंगनबाड़ी केंद्रों में 17 पदों पर होगी भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: नगरोटा बगवां के आंगनबाड़ी केंद्रों में 17 पदों पर होगी भर्ती
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Sun, 14 Sep 2025 07:18 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
नगरोटा बगवां (कांगड़ा)। बाल विकास परियोजना कार्यालय नगरोटा बगवां के अधीन रिक्त 17 पदों पर भर्ती होगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पांच और सहायिकाओं के 12 पदों को भरने के लिए पात्र उम्मीदवारों से 30 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
सीडीपीओ राजेश ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र मलां, लोअर अंबाड़ी, मंगरेला, कचरेहड़ और कलेड-3 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद भरे जाने हैं। वहीं, पनखड़, सुनेहड़, कलेड-3, जसौर, कस्वा, दनोआ, बल्ला, मूंदला-1, बड़ाई, भदरेहड़-1, तंगरोटी-2 और तंगरोटी-3 में सहायिकाओं के पदों को भरा जाएगा।
आवेदन करने के लिए महिला उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए और वह संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के सर्वे क्षेत्र की निवासी हो। दोनों पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा, सालाना पारिवारिक आय 50 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इच्छुक उम्मीदवार सादे कागज पर आवेदन पत्र 30 सितंबर शाम 5 बजे तक कार्यालय में जमा करवा सकती हैं। चयन हेतु साक्षात्कार 9 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से आयोजित किए जाएंगे।

Trending Videos
सीडीपीओ राजेश ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र मलां, लोअर अंबाड़ी, मंगरेला, कचरेहड़ और कलेड-3 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद भरे जाने हैं। वहीं, पनखड़, सुनेहड़, कलेड-3, जसौर, कस्वा, दनोआ, बल्ला, मूंदला-1, बड़ाई, भदरेहड़-1, तंगरोटी-2 और तंगरोटी-3 में सहायिकाओं के पदों को भरा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
आवेदन करने के लिए महिला उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए और वह संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के सर्वे क्षेत्र की निवासी हो। दोनों पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा, सालाना पारिवारिक आय 50 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इच्छुक उम्मीदवार सादे कागज पर आवेदन पत्र 30 सितंबर शाम 5 बजे तक कार्यालय में जमा करवा सकती हैं। चयन हेतु साक्षात्कार 9 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से आयोजित किए जाएंगे।