सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Kangra News ›   Tourists will get toilet and shop facilities on Triund track

Kangra News: त्रियूंड ट्रैक पर पर्यटकों को मिलेगी शौचालय और दुकान की सुविधा

संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा Updated Mon, 15 Sep 2025 05:43 AM IST
विज्ञापन
Tourists will get toilet and shop facilities on Triund track
विज्ञापन
धर्मशाला। त्रियूंड ट्रैक पर सैलानियों के लिए राहत भरी खबर है। वन विभाग ने विश्व प्रसिद्ध ट्रैक की चैक पोस्ट गलू पर शौचालय और दुकान का संचालन शुरू करने के लिए टेंडर प्रक्रिया आरंभ कर दी है। यह सुविधा खासकर महिलाओं के लिए राहत देने वाली साबित होगी, क्योंकि पर्यटन सीजन में भारी संख्या में सैलानी यहां आते हैं और शौचालय की कमी से महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
loader
Trending Videos

जानकारी के अनुसार शौचालय और दुकान संचालन के लिए ठेकेदार से मासिक फीस ली जाएगी। शौचालय का उपयोग करने वाले सैलानियों को नाममात्र शुल्क देना होगा, जिससे इसकी साफ-सफाई और रखरखाव सुनिश्चित किया जाएगा। वहीं, दुकान से सैलानी रास्ते में खाने-पीने और अन्य आवश्यक सामान खरीद सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

वन विभाग गलू चैक पोस्ट के अलावा ट्रैक के अन्य हिस्सों में भी सैलानियों की सुविधाओं को बढ़ाने की तैयारियों में जुटा है। इसके लिए इको टूरिज्म सोसायटी के साथ मिलकर योजना बनाई जा रही है। रास्ते में जगह-जगह साइन बोर्ड लगाए जा चुके हैं और जल्द ही अन्य सुविधाओं का निर्माण भी शुरू किया जाएगा।
त्रियूंड ट्रैक पर प्रतिदिन सैकड़ों लोग आते हैं और पिछले कई वर्षों से शौचालय और आराम सुविधाओं की कमी एक बड़ी समस्या रही है। इस पहल से महिलाओं को खुले में शौच की मजबूरी से छुटकारा मिलेगा और ट्रैक पर यात्रा करना और भी सुविधाजनक होगा। वन विभाग का यह कदम न केवल सैलानियों के लिए सुविधाजनक होगा, बल्कि पर्यावरण और ट्रैक की साफ-सफाई बनाए रखने में भी मदद करेगा।
वन विभाग ने चैक पोस्ट गलू में शौचालय और दुकान के संचालन के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके अलावा ट्रैक के रास्ते में जगह-जगह साइन बोर्ड भी लगा दिए हैं। जल्द सैलानियों को रास्ते में अन्य सुविधाएं भी मिलेगी। -बासू कौशल, मुख्य अरण्यपाल, वन वृत्त धर्मशाला
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed