{"_id":"697512336a8e99ed6c09ba84","slug":"traders-of-chadiyar-protested-against-smart-meters-kangra-news-c-95-1-ssml1021-217516-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: चढ़ियार के व्यापारियों ने किया स्मार्ट मीटर का विरोध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: चढ़ियार के व्यापारियों ने किया स्मार्ट मीटर का विरोध
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:10 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बैजनाथ/चढ़ियार (कांगड़ा)। उपमंडल के चढ़ियार के व्यापारियों ने बैठक कर विद्युत बोर्ड द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों का विरोध जताया है। व्यापारियों कुलदीप, सुरजीत, संजीव और सुवेर राणा ने कहा कि क्षेत्र में लगे पुराने मीटर सही ढंग से कार्य कर रहे हैं और दुकानदार समय पर बिजली बिल का भुगतान भी कर रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगने से भविष्य में ग्रामीण लोगों को आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ सकती है। बैठक में व्यापार मंडल ने विद्युत बोर्ड से क्षेत्र में सोलर पावर प्लांट लगाने की मांग की, ताकि बिजली संबंधी समस्याओं का स्थायी समाधान हो सके। व्यापारियों ने स्पष्ट किया कि व्यापार मंडल सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए अपनी हिस्सेदारी जमा करवाने को भी तैयार है। उन्होंने बोर्ड से उनके आग्रह पर अमल करने की मांग की। संवाद
Trending Videos