सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Kangra News ›   Two day state level yoga competition starts in Kangra

Kangra News: कांगड़ा में दो दिवसीय राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता का आगाज

संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा Updated Sun, 14 Sep 2025 07:28 AM IST
विज्ञापन
Two day state level yoga competition starts in Kangra
याेग प्रतियाेगिता के दाैरान विभिन्न प्रकार के आसन करते खिलाड़ी। -संवाद।
विज्ञापन
कांगड़ा। हिमाचल योगा एसोसिएशन (योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त) की ओर से कांगड़ा में शनिवार को दो दिवसीय राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता हिमाचल योगा एसोसिएशन और त्रिगर्त दिव्य योग सेवा समिति के सहयोग से करवाई जा रही है। मुख्य अतिथि आचार्य महेंद्र शर्मा और वीरेंद्र चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता की शुरुआत की।
loader
Trending Videos

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय योग खिलाड़ियों ने आकर्षक योगाभ्यास प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पहाड़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रतियोगिता का विशेष आकर्षण रहा। मुख्य अतिथि महेंद्र शर्मा ने कहा कि योग केवल प्रतियोगिताओं तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि इसे जीवन का हिस्सा बनाकर युवा पीढ़ी को नशे और अवसाद जैसी समस्याओं से बचाना जरूरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

दूसरे सत्र में कांगड़ा के विधायक पवन काजल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और योग को भविष्य की आवश्यकता बताते हुए विभिन्न शिक्षकों व रेफरी को सम्मानित किया। सचिव आचार्य रमन शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में 8 से 65 वर्ष आयु वर्ग के करीब 300 महिला और पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें महिला और पुरुष वर्ग में 30-30 विजेता चुने जाएंगे, जिन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा।
जूनियर वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता दिसंबर में रांची और सीनियर वर्ग की अक्तूबर में मैसूर में होगी। इस अवसर पर हिमाचल योगा एसोसिएशन की संस्थापक विमला शर्मा, सचिव रणजीत सिंह योगी, उपाध्यक्ष नरेंद्र त्रेहन समेत देशभर से आए लगभग 20 निर्णायक और रेफरी मौजूद रहे। प्रतियोगिता रविवार को संपन्न होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed