{"_id":"68c5a6aee271bad67106496c","slug":"bro-started-repair-of-dharwas-bridge-kullu-news-c-89-1-ssml1012-156972-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: बीआरओ ने शुरू की धरवास पुल की मरम्मत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: बीआरओ ने शुरू की धरवास पुल की मरम्मत
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Sat, 13 Sep 2025 10:45 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
उदयपुर (लाहौल-स्पीति)। सीमा सड़क संगठन की 94 आरसीसी ने तांदी-संसारीनाला सड़क को किलाड़ से आगे धरवास तक छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया है।
सिद्ध बाबा मंदिर के पास करयुनी नाला में करीब 80 मीटर सड़क का पूरा हिस्सा ढह गया था। इसे सीमा सड़क संगठन ने दिन-रात एक कर इस नाले से होकर गुजरने वाली सड़क को ठीक किया है। इसके साथ किलाड़ के समीप मेहलू नाला में सड़क का करीब 100 मीटर हिस्सा ढह गया था। बीआरओ के अधिकारियों के अनुसार करयुनी नाले में सड़क बाढ़ और मेहलू नाले में भारी बारिश से सड़क टूट गई थी। धरवास पुल का कार्य शुरू कर दिया है। बीआरओ ने पुल भी अगले सप्ताह तक तैयार करने का लक्ष्य रखा है। बाढ़ आने से पुल को भी नुकसान हुआ है। सीमा सड़क संगठन 94 आरसीसी के कैप्टन सुनील कुमार और कनिष्ठ अभियंता निर्मल ने कहा कि पुल की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। मशीनों को तैनात कर दिया है। संवाद
--

Trending Videos
सिद्ध बाबा मंदिर के पास करयुनी नाला में करीब 80 मीटर सड़क का पूरा हिस्सा ढह गया था। इसे सीमा सड़क संगठन ने दिन-रात एक कर इस नाले से होकर गुजरने वाली सड़क को ठीक किया है। इसके साथ किलाड़ के समीप मेहलू नाला में सड़क का करीब 100 मीटर हिस्सा ढह गया था। बीआरओ के अधिकारियों के अनुसार करयुनी नाले में सड़क बाढ़ और मेहलू नाले में भारी बारिश से सड़क टूट गई थी। धरवास पुल का कार्य शुरू कर दिया है। बीआरओ ने पुल भी अगले सप्ताह तक तैयार करने का लक्ष्य रखा है। बाढ़ आने से पुल को भी नुकसान हुआ है। सीमा सड़क संगठन 94 आरसीसी के कैप्टन सुनील कुमार और कनिष्ठ अभियंता निर्मल ने कहा कि पुल की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। मशीनों को तैनात कर दिया है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन