{"_id":"68c5aac2588205899e06d0cf","slug":"neelima-stood-first-in-essay-writing-sujan-stood-first-in-speech-kullu-news-c-89-1-klu1001-156917-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: निबंध लेखन में नीलिमा,\n\n\n\nभाषण में सुजान रहीं प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: निबंध लेखन में नीलिमा, भाषण में सुजान रहीं प्रथम
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Sat, 13 Sep 2025 11:13 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
निबंध लेखन में नीलिमा,
भाषण में सुजान रहीं प्रथम
महाविद्यालय कुल्लू में मनाया गया हिंदी दिवस
विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में शनिवार को हिंदी दिवस मनाया। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. सोम कृष्ण मुख्यातिथि थे। उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी सभ्यता, संस्कृति और परंपरा की आत्मा है।
यह भारत ही नहीं, विश्व की तीसरी सबसे अधिक बोले जाने वाली भाषाओं में शामिल है। इस दौरान भाषण, निबंध लेखन, स्वरचित काव्य पाठ, प्रश्नोत्तरी, एक शब्द तीन वाक्य आदि प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हिंदी विभाग की अध्यक्ष डॉ. रूपा ने कहा कि भाषण प्रतियोगिता में सुजान शर्मा प्रथम, करीना ठाकुर द्वितीय, जगजीत कौर तृतीय, काव्य पाठ में श्रभा शर्मा प्रथम, मोनिका द्वितीय, तनुजा तृतीय, प्रश्नोत्तरी में कोमल ठाकुर प्रथम, सुजान शर्मा द्वितीय और अंजना कुमारी तृतीय रहीं।
निबंध लेखन में नीलिमा ठाकुर प्रथम, कोमल ठाकुर द्वितीय, रंजना संधू ने तृतीय, एक शब्द तीन वाक्य प्रो. रवि और चेतना प्रथम, सविता द्वितीय, सुजान तृतीय स्थान पर रहे। क्षितिज, पायल, वंशिका, साजन ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। इस दौरान प्राध्यापक डॉ. कंचन, प्रो. अमन, डॉ. हेम राज, प्रोफेसर संगीता, प्रोफेसर सोम नेगी, प्रो. निर्मला ऋषि, डॉ. मही योगेश, प्रो. स्नेह लता, डॉ. सपना वर्मा, डॉ. पूजा, डॉ. खेम, डॉ. निर्मल, प्रो. शैलजा, डॉ. हरि सिंह, प्रो. श्वेता चंदेल, डॉ. हीरामणि, डॉ. ठाकुर सेन, प्रो. दीप, डॉ. नंदिनी, प्रो. बबली जोशी, डॉ. अनुपमा, प्रो. मोनिका, प्रो. शैलेश, प्रो. प्रदीप आदि मौजूद रहे।
--

Trending Videos
भाषण में सुजान रहीं प्रथम
महाविद्यालय कुल्लू में मनाया गया हिंदी दिवस
विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में शनिवार को हिंदी दिवस मनाया। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. सोम कृष्ण मुख्यातिथि थे। उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी सभ्यता, संस्कृति और परंपरा की आत्मा है।
यह भारत ही नहीं, विश्व की तीसरी सबसे अधिक बोले जाने वाली भाषाओं में शामिल है। इस दौरान भाषण, निबंध लेखन, स्वरचित काव्य पाठ, प्रश्नोत्तरी, एक शब्द तीन वाक्य आदि प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हिंदी विभाग की अध्यक्ष डॉ. रूपा ने कहा कि भाषण प्रतियोगिता में सुजान शर्मा प्रथम, करीना ठाकुर द्वितीय, जगजीत कौर तृतीय, काव्य पाठ में श्रभा शर्मा प्रथम, मोनिका द्वितीय, तनुजा तृतीय, प्रश्नोत्तरी में कोमल ठाकुर प्रथम, सुजान शर्मा द्वितीय और अंजना कुमारी तृतीय रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
निबंध लेखन में नीलिमा ठाकुर प्रथम, कोमल ठाकुर द्वितीय, रंजना संधू ने तृतीय, एक शब्द तीन वाक्य प्रो. रवि और चेतना प्रथम, सविता द्वितीय, सुजान तृतीय स्थान पर रहे। क्षितिज, पायल, वंशिका, साजन ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। इस दौरान प्राध्यापक डॉ. कंचन, प्रो. अमन, डॉ. हेम राज, प्रोफेसर संगीता, प्रोफेसर सोम नेगी, प्रो. निर्मला ऋषि, डॉ. मही योगेश, प्रो. स्नेह लता, डॉ. सपना वर्मा, डॉ. पूजा, डॉ. खेम, डॉ. निर्मल, प्रो. शैलजा, डॉ. हरि सिंह, प्रो. श्वेता चंदेल, डॉ. हीरामणि, डॉ. ठाकुर सेन, प्रो. दीप, डॉ. नंदिनी, प्रो. बबली जोशी, डॉ. अनुपमा, प्रो. मोनिका, प्रो. शैलेश, प्रो. प्रदीप आदि मौजूद रहे।