{"_id":"696fc2979fb7697451043ad8","slug":"chandra-river-freezes-in-lahaul-stunning-natural-scenery-seen-near-atal-tunnel-kullu-news-c-89-1-ssml1013-167083-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: लाहौल में जम गई चंद्रा नदी, अटल टनल के पास दिखे कुदरत के अद्भुत नजारे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: लाहौल में जम गई चंद्रा नदी, अटल टनल के पास दिखे कुदरत के अद्भुत नजारे
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Wed, 21 Jan 2026 11:28 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सिस्सू (लाहौल-स्पीति)। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में कड़ाके की ठंड के कारण प्राकृतिक जलस्रोत जमने शुरू हो गए हैं। अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल के पास चंद्रा नदी और उसके साथ लगते नाले का पानी पूरी तरह ठोस बर्फ में तब्दील हो चुका है। घाटी का यह जमा हुआ रूप देश-दुनिया से पहुंच रहे पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
घाटी में इस बार बर्फबारी कम होने के कारण कई सैलानी शिंकुला दर्रे की ओर रुख कर रहे हैं, लेकिन जो आगे नहीं जा पा रहे, उनके लिए स्थानीय कारोबारी वैकल्पिक व्यवस्था कर रहे हैं। व्यवसायी पर्यटकों को एटीवी के माध्यम से अटल टनल के वाम तट पर ले जा रहे हैं, जहां पिछले दिनों पड़ी बर्फ और जमी हुई नदी के खूबसूरत नजारे आज भी मौजूद हैं।
जमी हुई नदी और बर्फीली वादियों के बीच पर्यटक इन नजारों को अपने कैमरों और मोबाइल में कैद कर रहे हैं। सैलानियों की इस आमद से स्थानीय होमस्टे मालिकों, टैक्सी चालकों और छोटे व्यापारियों के चेहरे खिल गए हैं। कड़ाके की ठंड के बावजूद घाटी में पर्यटकों की चहल-पहल से पर्यटन कारोबार खूब फल-फूल रहा है।
Trending Videos
घाटी में इस बार बर्फबारी कम होने के कारण कई सैलानी शिंकुला दर्रे की ओर रुख कर रहे हैं, लेकिन जो आगे नहीं जा पा रहे, उनके लिए स्थानीय कारोबारी वैकल्पिक व्यवस्था कर रहे हैं। व्यवसायी पर्यटकों को एटीवी के माध्यम से अटल टनल के वाम तट पर ले जा रहे हैं, जहां पिछले दिनों पड़ी बर्फ और जमी हुई नदी के खूबसूरत नजारे आज भी मौजूद हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जमी हुई नदी और बर्फीली वादियों के बीच पर्यटक इन नजारों को अपने कैमरों और मोबाइल में कैद कर रहे हैं। सैलानियों की इस आमद से स्थानीय होमस्टे मालिकों, टैक्सी चालकों और छोटे व्यापारियों के चेहरे खिल गए हैं। कड़ाके की ठंड के बावजूद घाटी में पर्यटकों की चहल-पहल से पर्यटन कारोबार खूब फल-फूल रहा है।