{"_id":"696fc3ad7a73de26790dd895","slug":"mini-india-in-manali-tourists-get-immersed-in-the-colors-of-carnival-kullu-news-c-89-1-ssml1013-167080-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: मनाली में मिनी इंडिया, कार्निवल के रंग में रंगे पर्यटक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: मनाली में मिनी इंडिया, कार्निवल के रंग में रंगे पर्यटक
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Wed, 21 Jan 2026 11:30 AM IST
विज्ञापन
मनाली विंटर कार्निवल के दौरान झांकी में भाग लेती महिला मंडल सदस्य
विज्ञापन
मनाली। पर्यटन नगरी मनाली में राष्ट्रीय विंटर कार्निवल के आगाज के साथ ही सैलानियों का सैलाब उमड़ पड़ा है। कार्निवल के बहाने मनाली पहुंचे हजारों पर्यटकों के लिए हिमाचल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत आकर्षण का मुख्य केंद्र बनी हुई है।
दिल्ली, पंजाब और हरियाणा सहित देश के विभिन्न राज्यों से आए पर्यटक कुल्लू की पारंपरिक वेशभूषा, लोक संगीत और झांकियों के अनूठे संगम को देखकर गद्गद हैं। माल रोड पर निकाली गई भव्य झांकियों के दौरान मनाली का नजारा देखते ही बन रहा था। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे कलाकारों और पारंपरिक वाद्य यंत्रों की गूंज ने पूरे शहर को उत्सव के रंग में सराबोर कर दिया।
पर्यटकों ने न केवल इन दृश्यों का आनंद लिया, बल्कि इस सांस्कृतिक वैभव को अपने मोबाइल और कैमरों में भी कैद किया। दिल्ली से आई पर्यटक मिताली सौरव ने बताया कि हिमाचल की संस्कृति बेहद समृद्ध और रंगों से भरपूर है, जो किसी को भी अपनी ओर खींचने की ताकत रखती है। यहां की वेशभूषा और लोक नृत्य इतने आकर्षक हैं कि इन्हें देखकर दिल खुश हो गया। घाटी के होटल व्यवसायियों और स्थानीय दुकानदारों की निगाहें अब पूरी तरह कार्निवल पर टिकी हैं। उन्हें उम्मीद है कि 24 जनवरी तक चलने वाले इस महोत्सव से पर्यटन कारोबार को नई गति मिलेगी। संवाद
Trending Videos
दिल्ली, पंजाब और हरियाणा सहित देश के विभिन्न राज्यों से आए पर्यटक कुल्लू की पारंपरिक वेशभूषा, लोक संगीत और झांकियों के अनूठे संगम को देखकर गद्गद हैं। माल रोड पर निकाली गई भव्य झांकियों के दौरान मनाली का नजारा देखते ही बन रहा था। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे कलाकारों और पारंपरिक वाद्य यंत्रों की गूंज ने पूरे शहर को उत्सव के रंग में सराबोर कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पर्यटकों ने न केवल इन दृश्यों का आनंद लिया, बल्कि इस सांस्कृतिक वैभव को अपने मोबाइल और कैमरों में भी कैद किया। दिल्ली से आई पर्यटक मिताली सौरव ने बताया कि हिमाचल की संस्कृति बेहद समृद्ध और रंगों से भरपूर है, जो किसी को भी अपनी ओर खींचने की ताकत रखती है। यहां की वेशभूषा और लोक नृत्य इतने आकर्षक हैं कि इन्हें देखकर दिल खुश हो गया। घाटी के होटल व्यवसायियों और स्थानीय दुकानदारों की निगाहें अब पूरी तरह कार्निवल पर टिकी हैं। उन्हें उम्मीद है कि 24 जनवरी तक चलने वाले इस महोत्सव से पर्यटन कारोबार को नई गति मिलेगी। संवाद