{"_id":"69358714ba5fc8b8420539d7","slug":"eco-club-in-charge-will-learn-about-effective-e-waste-management-system-kullu-news-c-89-1-ssml1015-163527-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: प्रभावी ई-कचरा प्रबंधन प्रणाली जानेंगे इको क्लब प्रभारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: प्रभावी ई-कचरा प्रबंधन प्रणाली जानेंगे इको क्लब प्रभारी
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Mon, 08 Dec 2025 07:23 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
औषधीय पौधों के उपयोग और फायदों से भी होंगे परिचित
कुल्लू में क्षमता निर्माण कार्यशाला में 125 प्रभारी लेंगे प्रशिक्षण
राजीव नैय्यर
कुल्लू। जिले के सरकारी विद्यालयों के इको क्लब प्रभारियों के लिए क्षमता निर्माण कार्यशाला लगाई जाएगी। 125 प्रभारियों को पीएमश्री राजकीय केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय कुल्लू में प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण तीन विषयों पर आधारित रहेगा। प्रभारी प्रभावी ई-कचरा प्रबंधन प्रणाली को जानेंगे और प्रशिक्षण पाने के बाद विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियाें को जागरूक करेंगे। यह प्रशिक्षण कार्यशाला 11 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।
गौर रहे कि ई-कचरा प्रबंधन भारत के लिए एक बड़ी चुनौती है। हर साल भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक कचरा (जैसे पुराने मोबाइल, लैपटॉप, टीवी) पैदा होता है, जिनमें शीशा, पारा जैसे हानिकारक रसायन होते हैं और इसका सही निपटान न होने से मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण को खतरा है। इस समस्या से निपटने के लिए स्कूल-आधारित जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं। वहीं, इनका जिम्मा इको क्लब को सौंपा गया है।
ऐसे में प्रारंभिक शिक्षा विभाग इको क्लब प्रभारियों को क्षमता निर्माण कार्यशाला में विशेष प्रशिक्षण दे रहा है। कार्यशाला में प्रभारियों को प्रभावी ई-कचरा प्रबंधन प्रणाली के अलावा पोषण और स्वास्थ्य के लिए बाजरे और औषधीय पौधों के उपयोग को प्रोत्साहित करने, स्वास्थ्य ऊर्जा और जल संरक्षण के महत्व से भी अवगत करवाया जाएगा।
इस संबंध में गुणवत्ता एवं प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक डॉ. सुनील दत्त ने कहा कि 11 दिसंबर को 125 इको क्लब प्रभारियों के लिए क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य ई-कचरा प्रबंधन और स्वस्थ वातावरण और औषधीय पौधों व मोटे अनाज को बढ़ावा देना है। कहा कि प्रभारी प्रशिक्षण पाकर विद्यार्थियों को जागरूक करेंगे।
Trending Videos
कुल्लू में क्षमता निर्माण कार्यशाला में 125 प्रभारी लेंगे प्रशिक्षण
राजीव नैय्यर
कुल्लू। जिले के सरकारी विद्यालयों के इको क्लब प्रभारियों के लिए क्षमता निर्माण कार्यशाला लगाई जाएगी। 125 प्रभारियों को पीएमश्री राजकीय केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय कुल्लू में प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण तीन विषयों पर आधारित रहेगा। प्रभारी प्रभावी ई-कचरा प्रबंधन प्रणाली को जानेंगे और प्रशिक्षण पाने के बाद विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियाें को जागरूक करेंगे। यह प्रशिक्षण कार्यशाला 11 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।
गौर रहे कि ई-कचरा प्रबंधन भारत के लिए एक बड़ी चुनौती है। हर साल भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक कचरा (जैसे पुराने मोबाइल, लैपटॉप, टीवी) पैदा होता है, जिनमें शीशा, पारा जैसे हानिकारक रसायन होते हैं और इसका सही निपटान न होने से मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण को खतरा है। इस समस्या से निपटने के लिए स्कूल-आधारित जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं। वहीं, इनका जिम्मा इको क्लब को सौंपा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे में प्रारंभिक शिक्षा विभाग इको क्लब प्रभारियों को क्षमता निर्माण कार्यशाला में विशेष प्रशिक्षण दे रहा है। कार्यशाला में प्रभारियों को प्रभावी ई-कचरा प्रबंधन प्रणाली के अलावा पोषण और स्वास्थ्य के लिए बाजरे और औषधीय पौधों के उपयोग को प्रोत्साहित करने, स्वास्थ्य ऊर्जा और जल संरक्षण के महत्व से भी अवगत करवाया जाएगा।
इस संबंध में गुणवत्ता एवं प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक डॉ. सुनील दत्त ने कहा कि 11 दिसंबर को 125 इको क्लब प्रभारियों के लिए क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य ई-कचरा प्रबंधन और स्वस्थ वातावरण और औषधीय पौधों व मोटे अनाज को बढ़ावा देना है। कहा कि प्रभारी प्रशिक्षण पाकर विद्यार्थियों को जागरूक करेंगे।