{"_id":"692486f54e327d35570fe8ae","slug":"farmers-of-lahaul-valley-will-get-pea-seeds-from-today-kullu-news-c-89-1-klu1002-162477-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: लाहौल घाटी के किसानों को आज से मिलेगा मटर का बीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: लाहौल घाटी के किसानों को आज से मिलेगा मटर का बीज
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Mon, 24 Nov 2025 10:05 PM IST
विज्ञापन
लाहौल घाटी में किसानों को अनुदान पर मिलने वाले मटर बीज की पहली खेप पहुंची।-संवाद
विज्ञापन
कृषि विभाग के बिक्री केंद्रों में पहुंची अनुदान पर मिलने वाले बीज की सप्लाई
किसानों के लिए उदयपुर, शांशा, कारगा और केलांग के केंद्रों में होगा उपलब्ध
बीज की सप्लाई न आने से परेशान थे किसान, अमर उजाला ने उठाया था मामला
दिनेश जस्पा
उदयपुर (लाहौल-स्पीति)। लाहौल घाटी के किसानों को मंगलवार से कृषि विभाग के बिक्री केंद्रों में अनुदान पर मटर का बीज मिलना शुरू हो जाएगा।
प्रारंभिक दौर में यह बीज किसानों को विभाग के बिक्री केंद्र उदयपुर, शांशा, कारगा और केलांग में उपलब्ध होगा। बीज न पहुंचने से घाटी के किसान परेशान थे। अब बीज पहुंचने के बाद किसानों ने राहत की सांस ली है। अभी गेमूर, गोंधला और सिस्सू बिक्री केंद्र के अंतर्गत किसानों को मटर का बीज आने का इंतजार है।
गौर रहे कि किसानों को मटर का बीज न मिलने का मामला अमर उजाला ने प्रमुखता से उठाया था। अब सोमवार को घाटी में मटर के बीज की पहली खेप पहुंच गई है।
बता दें कि घाटी के किसान सर्दियों से पहले आगामी सीजन के लिए बीजों का भंडारण कर लेते हैं। इस बार कृषि विभाग से अनुदान पर मिलने वाला मटर का बीज देरी से पहुंचा है। गौर रहे कि इस बार घाटी में सीजन में हुई प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है। कुछ किसान तो अपने खेतों में बोए बीज की कीमत भी नहीं निकाल पाए हैं।
बाहरी व्यापारियों से बीज की खरीद करना किसानों के लिए महंगा पड़ता है। किसान शेर सिंह और राजीव ने कहा कि कृषि विभाग को समय रहते सभी बिक्री केंद्रों में मटर का बीज पहुंचाना चाहिए। अगर बर्फबारी हो जाए तो संपर्क सड़कों से बीज ले जाना मुश्किल हो जाता है। पांगी घाटी में भी इससे पहले मटर का बीज पहुंचकर वितरित किया जा चुका है लेकिन लाहौल में अब जाकर बीज पहुंच रहा है।
--
विभाग की ओर से हिम पालम-1 और पीबी-89 बीज की पहली खेप घाटी में पहुंच चुकी है। मंगलवार से कृषि विभाग के विक्री केंद्रों उदयपुर, कारगा, शांशा और केलांग के किसानों को बीज आवंटित किया जाएगा।
- मुंशी राम ठाकुर, जिला कृषि अधिकारी
Trending Videos
किसानों के लिए उदयपुर, शांशा, कारगा और केलांग के केंद्रों में होगा उपलब्ध
बीज की सप्लाई न आने से परेशान थे किसान, अमर उजाला ने उठाया था मामला
दिनेश जस्पा
उदयपुर (लाहौल-स्पीति)। लाहौल घाटी के किसानों को मंगलवार से कृषि विभाग के बिक्री केंद्रों में अनुदान पर मटर का बीज मिलना शुरू हो जाएगा।
प्रारंभिक दौर में यह बीज किसानों को विभाग के बिक्री केंद्र उदयपुर, शांशा, कारगा और केलांग में उपलब्ध होगा। बीज न पहुंचने से घाटी के किसान परेशान थे। अब बीज पहुंचने के बाद किसानों ने राहत की सांस ली है। अभी गेमूर, गोंधला और सिस्सू बिक्री केंद्र के अंतर्गत किसानों को मटर का बीज आने का इंतजार है।
गौर रहे कि किसानों को मटर का बीज न मिलने का मामला अमर उजाला ने प्रमुखता से उठाया था। अब सोमवार को घाटी में मटर के बीज की पहली खेप पहुंच गई है।
बता दें कि घाटी के किसान सर्दियों से पहले आगामी सीजन के लिए बीजों का भंडारण कर लेते हैं। इस बार कृषि विभाग से अनुदान पर मिलने वाला मटर का बीज देरी से पहुंचा है। गौर रहे कि इस बार घाटी में सीजन में हुई प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है। कुछ किसान तो अपने खेतों में बोए बीज की कीमत भी नहीं निकाल पाए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाहरी व्यापारियों से बीज की खरीद करना किसानों के लिए महंगा पड़ता है। किसान शेर सिंह और राजीव ने कहा कि कृषि विभाग को समय रहते सभी बिक्री केंद्रों में मटर का बीज पहुंचाना चाहिए। अगर बर्फबारी हो जाए तो संपर्क सड़कों से बीज ले जाना मुश्किल हो जाता है। पांगी घाटी में भी इससे पहले मटर का बीज पहुंचकर वितरित किया जा चुका है लेकिन लाहौल में अब जाकर बीज पहुंच रहा है।
विभाग की ओर से हिम पालम-1 और पीबी-89 बीज की पहली खेप घाटी में पहुंच चुकी है। मंगलवार से कृषि विभाग के विक्री केंद्रों उदयपुर, कारगा, शांशा और केलांग के किसानों को बीज आवंटित किया जाएगा।
- मुंशी राम ठाकुर, जिला कृषि अधिकारी