{"_id":"6924871bb181f745cf0ae673","slug":"randomly-parked-vehicles-cause-traffic-jams-in-manali-kullu-news-c-89-1-ssml1015-162468-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: मनाली में बेतरतीब खड़े वाहनों से लग रहा जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: मनाली में बेतरतीब खड़े वाहनों से लग रहा जाम
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Mon, 24 Nov 2025 10:05 PM IST
विज्ञापन
मनाली के हिडिंबा रोड़ पर पार्क वाहनों से लग रहा जाम।-संवाद
विज्ञापन
हिडिंबा मंदिर की सड़क पर ढूंगरी गांव में गंभीर हुई जाम की समस्या
वीकेंड पर ज्यादा हो रहे परेशानी, जाम में फंस रही हैं स्कूलों की बसें
संवाद न्यूज एजेंसी
मनाली। पर्यटन नगरी में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ ट्रैफिक जाम की समस्या भी आम होने लगी है। मनाली में सड़कों पर बेतरतीब तरीके से वाहनों के पार्क होने से जाम लग रहा है।
परिणामस्वरूप लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हिडिंबा मंदिर को जाने वाली सड़क किनारे बसे ढूंगरी गांव में समस्या गंभीर बनी हुई है। मंदिर से ढूंगरी गांव तक वाहनों को सड़क के किनारे खड़ा किया जा रहा है जिससे रोजाना जाम की स्थिति बन रही है। वीकेंड में यह समस्या ज्यादा गंभीर हो रही है लेकिन पुलिस इस समस्या से बेखबर है।
इस सड़क पर हिडिंबा मंदिर से डीपीएस स्कूल तक जगह-जगह पार्किंग बनी हुई है। बावजूद इसके वाहन चालक वाहनों को सड़क के किनारे खड़े कर रहे है। टेंपो ट्रैवलर के सड़क किनारे खड़ा होने से जाम की समस्या ज्यादा हो रही है। कई बार स्कूल बसें इस जाम में फंस रही हैं। इससे विद्यार्थी समय पर न तो स्कूल पहुंच पा रहे हैं और न ही शाम को घर पहुंचने का तय समय है। ऐसे में अभिभावक भी परेशान हो रहे हैं। पंचायत के वार्ड सदस्य सुरेश ने बताया कि ग्रामीणों ने प्रशासन को मेला मैदान से ढूंगरी गांव तक सड़क को नो-पार्किंग जोन एरिया घोषित करने का मांगपत्र भी दिया था लेकिन दो साल से इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। पर्यटन सीजन शुरू होने पर समस्या विकराल हो जाती है। मरीज को अस्पताल पहुंचाना मुश्किल हो जाता है। उधर, डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस जवानों की कमी है। होमगार्ड के जवान भी वापस बुलाए गए हैं। समस्या के समाधान का प्रयास किया जा रहा है।
--
Trending Videos
वीकेंड पर ज्यादा हो रहे परेशानी, जाम में फंस रही हैं स्कूलों की बसें
संवाद न्यूज एजेंसी
मनाली। पर्यटन नगरी में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ ट्रैफिक जाम की समस्या भी आम होने लगी है। मनाली में सड़कों पर बेतरतीब तरीके से वाहनों के पार्क होने से जाम लग रहा है।
परिणामस्वरूप लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हिडिंबा मंदिर को जाने वाली सड़क किनारे बसे ढूंगरी गांव में समस्या गंभीर बनी हुई है। मंदिर से ढूंगरी गांव तक वाहनों को सड़क के किनारे खड़ा किया जा रहा है जिससे रोजाना जाम की स्थिति बन रही है। वीकेंड में यह समस्या ज्यादा गंभीर हो रही है लेकिन पुलिस इस समस्या से बेखबर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस सड़क पर हिडिंबा मंदिर से डीपीएस स्कूल तक जगह-जगह पार्किंग बनी हुई है। बावजूद इसके वाहन चालक वाहनों को सड़क के किनारे खड़े कर रहे है। टेंपो ट्रैवलर के सड़क किनारे खड़ा होने से जाम की समस्या ज्यादा हो रही है। कई बार स्कूल बसें इस जाम में फंस रही हैं। इससे विद्यार्थी समय पर न तो स्कूल पहुंच पा रहे हैं और न ही शाम को घर पहुंचने का तय समय है। ऐसे में अभिभावक भी परेशान हो रहे हैं। पंचायत के वार्ड सदस्य सुरेश ने बताया कि ग्रामीणों ने प्रशासन को मेला मैदान से ढूंगरी गांव तक सड़क को नो-पार्किंग जोन एरिया घोषित करने का मांगपत्र भी दिया था लेकिन दो साल से इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। पर्यटन सीजन शुरू होने पर समस्या विकराल हो जाती है। मरीज को अस्पताल पहुंचाना मुश्किल हो जाता है। उधर, डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस जवानों की कमी है। होमगार्ड के जवान भी वापस बुलाए गए हैं। समस्या के समाधान का प्रयास किया जा रहा है।