{"_id":"68c84b8f1cfb6e12570c7470","slug":"hope-rises-from-the-rubble-the-vegetable-market-is-back-in-business-kullu-news-c-89-1-ssml1012-157095-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: मलबे से उठी उम्मीद... सब्जी मंडी में लौटी रौनक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: मलबे से उठी उम्मीद... सब्जी मंडी में लौटी रौनक
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Mon, 15 Sep 2025 11:06 PM IST
विज्ञापन

कुल्लू-मनाली नेशनल हाइवे पर आलू ग्राउंड में बंद हुई सब्जी मंडी शुरू हो गई है।-संवाद
विज्ञापन
आलूग्राउंड सब्जी मंडी को 26 अगस्त की आपदा ने मलबे में की दिया था तब्दील
सेब के साथ मनाली और लाहौल से सब्जियां भी पहुंच रही हैं भारी मात्रा में
संवाद न्यूज एजेंसी
मनाली। 26 अगस्त की आपदा ने आलूग्राउंड सब्जी मंडी को मलबे में तब्दील कर दिया था, वहीं अब धीरे-धीरे जीवन फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है।
पांच दिन पहले खुली मंडी में अब सेब और सब्जियों की भरमार है और किसानों-बागवानों को फिर से अपने उत्पाद नजदीक बेचने का मौका मिल रहा है। खरीदार भी लौटे हैं और मंडी में पुराने दिनों जैसी हलचल फिर दिखने लगी है।
कुल्लू-मनाली नेशनल हाइवे पर आलू ग्राउंड में बंद हुई सब्जी मंडी शुरू हो गई है। अब सब्जी मंडी में फिर रौनक बढ़ गई है। सेब ही नहीं, बल्कि मनाली और लाहौल से सब्जियां भारी मात्रा में मंडी में पहुंच रही हैं। किसानों-बागवानों को उत्पाद खरीदने के लिए खरीदारी भी अच्छी संख्या में जुट रहे हैं।
गौरतलब है कि बाढ़ से आलूग्राउंड में भारी नुकसान हुआ है। बाढ़ का पानी सब्जी मंडी के भवन से होकर ग्रीन टैक्स बैरियर तक पहुंच गया था। पूरी मंडी मलबे से भर गई। इस कारण लगभग 15 दिन तक मंडी पूर्ण रूप से बंद रही। पिछले पांच दिनों से मंडी में कामकाज शुरू हुआ है। शुरुआती दिनों में ही भारी मात्रा में ग्रामीण अपना उत्पाद लेकर मंडी में पहुंच रहे हैं। सोमवार को भारी मात्र में सेब और सब्जियां मंडी में पहुंची। नजदीक मंडी खुलने से ग्रामीण किसानों और बागवानों को राहत मिली है। ग्रामीण बालक राम, पन्ना लाल, रोशन लाल व देवेंद्र ने कहा कि सब्जी मंडी का. काम शुरू होने उन्हें राहत मिली है। उन्हें अपना उत्पाद पतलीकूहल या बंदरोल पहुंचाने में दिक्कत हो रही थी। वामतट मार्ग पर जाम से वह परेशान थे। अब उन्हें घर के नजदीक ही अपना उत्पाद बेचने का मौका मिला है। इससे उनके समय कि भी बचत हो रही है और खर्चा भी कम लग रहा है।
--

Trending Videos
सेब के साथ मनाली और लाहौल से सब्जियां भी पहुंच रही हैं भारी मात्रा में
संवाद न्यूज एजेंसी
मनाली। 26 अगस्त की आपदा ने आलूग्राउंड सब्जी मंडी को मलबे में तब्दील कर दिया था, वहीं अब धीरे-धीरे जीवन फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है।
पांच दिन पहले खुली मंडी में अब सेब और सब्जियों की भरमार है और किसानों-बागवानों को फिर से अपने उत्पाद नजदीक बेचने का मौका मिल रहा है। खरीदार भी लौटे हैं और मंडी में पुराने दिनों जैसी हलचल फिर दिखने लगी है।
कुल्लू-मनाली नेशनल हाइवे पर आलू ग्राउंड में बंद हुई सब्जी मंडी शुरू हो गई है। अब सब्जी मंडी में फिर रौनक बढ़ गई है। सेब ही नहीं, बल्कि मनाली और लाहौल से सब्जियां भारी मात्रा में मंडी में पहुंच रही हैं। किसानों-बागवानों को उत्पाद खरीदने के लिए खरीदारी भी अच्छी संख्या में जुट रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरतलब है कि बाढ़ से आलूग्राउंड में भारी नुकसान हुआ है। बाढ़ का पानी सब्जी मंडी के भवन से होकर ग्रीन टैक्स बैरियर तक पहुंच गया था। पूरी मंडी मलबे से भर गई। इस कारण लगभग 15 दिन तक मंडी पूर्ण रूप से बंद रही। पिछले पांच दिनों से मंडी में कामकाज शुरू हुआ है। शुरुआती दिनों में ही भारी मात्रा में ग्रामीण अपना उत्पाद लेकर मंडी में पहुंच रहे हैं। सोमवार को भारी मात्र में सेब और सब्जियां मंडी में पहुंची। नजदीक मंडी खुलने से ग्रामीण किसानों और बागवानों को राहत मिली है। ग्रामीण बालक राम, पन्ना लाल, रोशन लाल व देवेंद्र ने कहा कि सब्जी मंडी का. काम शुरू होने उन्हें राहत मिली है। उन्हें अपना उत्पाद पतलीकूहल या बंदरोल पहुंचाने में दिक्कत हो रही थी। वामतट मार्ग पर जाम से वह परेशान थे। अब उन्हें घर के नजदीक ही अपना उत्पाद बेचने का मौका मिला है। इससे उनके समय कि भी बचत हो रही है और खर्चा भी कम लग रहा है।